नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम जोरों पर चल रहा है. इस साल के आखिर तक वहां से उड़ाने शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. जिसके चलते यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बसने वाले सेक्टर में भी लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्राधिकरण के सेक्टर 18 और सेक्टर 20 में बढ़ती आबादी को देखते हुए यमुना प्राधिकरण ने उनकी सहूलियत के लिए मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर बूथ खोलने की तैयारी शुरू कर दी है.
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि, "प्राधिकरण के सेक्टर 18 और सेक्टर 20 में 200 वर्ग मीटर के कुल 21 भूखंड मिल्क बूथ के रूप में खोले जाएंगे. जिनके लिए प्राधिकरण ने 200 वर्ग मीटर जमीन आरक्षित की थी लेकिन मदर डेयरी फ्रूट एवं वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड ने प्राधिकरण को बताया कि उनको मिल्क एवं वेजिटेबल बूथ के लिए 96 वर्ग मीटर के भूखंड आवंटित किए जाएं. मदर डेयरी उपक्रम के प्रतिनिधियों द्वारा प्राधिकरण में उपस्थित होकर बताया गया की मदर डेयरी द्वारा निर्मित किया जा रहे मिल्क एवं वेजिटेबल बूथ के भवनों में तीन मी फ्रंट सेट बैक किया गया है.
जो की जन सामान्य के पार्किंग सुविधा के लिए व मदर डेयरी के लोडिंग-अनलोडिंग के प्रयोग में लागू किया जाता है. प्राधिकरण क्षेत्र में मिल्क एवं वेजिटेबल बूथ के लिए संस्था द्वारा स्टैंडर्ड डिजाइन लेआउट के अनुसार मदर डेयरी की यूनिट के ग्राउंड पर 74.8 वर्ग मीटर की आवश्यकता होती है तथा इसके अतिरिक्त अन्य एरिया की आवश्यकता नहीं होती. मदर डेयरी के प्रतिनिधियों द्वारा प्राधिकरण के आवासीय सेक्टरो वी यथा सेक्टर 18, 20 व 22 डी का मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण भी किया गया.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में जल्द शुरू होगी मोहल्ला बस सेवा, मंत्री गहलोत ने मोहल्ला बस डिपो का निरीक्षण कर दी जानकारी
सीईओ ने बताया कि, "स्थल निरीक्षण के बाद इन सेक्टरों के अंतर्गत 16 स्थान पर मिल्क एवं वेजिटेबल हेतु स्टैंडर्ड टिपिकल डिजाइन के अनुसार भूमि की आवश्यकता की मांग की गई. मदर डेयरी द्वारा उपलब्ध कराई गई टिपिकल स्टैंडर्ड मिल्क बूथ और एंड वेजिटेबल बूथ में 3 मी का फ्रंट सेट बैक के साथ भूखंड के क्षेत्रफल की गणना की जाए तो लगभग 94.3 मी भूखंड से भी मिल्क बूथ की आवश्यकता पूरी हो जाती हैं. इसलिए मिल्क बूथों के लिए 200 वर्ग मीटर की जगह 100 वर्ग मीटर के भूखंड आवंटित किए जाएंगे.
यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 18 और 20 क्षेत्र में 21 भूखंड आवंटन जल्द किए जाएंगे जिससे वहां रहने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिल सके. बीते दोनों यमुना प्राधिकरण की हुई बोर्ड बैठक में इन भूखंडों को जल्द खोलने का निर्णय लिया गया है.
यह भी पढ़ें- DDCD में 3 नॉन ऑफिशियल मेंबर की बर्खास्तगी पर सरकार-LG के बीच टकराव, मंत्री आतिशी ने खारिज किए आदेश