ETV Bharat / state

तीन साल से सिगरेट में भरकर बेच रहा था गांजा, दानापुर में मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम ने दबोचा - Cannabis Selling In Patna

Cannabis Seller Arrested In Patna: बिहार के पटना में गांजा बिक्रेता को पकड़ा गया है जो पिछले तीन साल से इस धंधे में लिप्त है. इससे पहले जेल भी गया लेकिन बाहर आने के बाद फिर से गांजा बेचने लगा. गुप्त सूचना के आधार पर मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम ने बिक्रेता को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 3, 2024, 12:30 PM IST

पटनाः बिहार में शराबबंदी के बाद लोग नशा करने के लिए किसी भी हद तक जा रहे हैं. राज्य में गांजा, चरस, और नशीले पाउडर की तस्करी का खुलासा हमेशा होते रहा है. हाल में मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम ने पटना में एक गांजा बिक्रेता को गिरफ्तार किया है जो पिछले तीन साल से गांजा बेचने का काम कर रहा है. इससे पहले एक बार जेल भी गया है.

खटाल की आड़ गांजा बिक्रीः मिलिट्री इंटेलिजेंस ने यह कार्रवाई दानापुर थाना क्षेत्र में छावनी परिषद के बस स्टैंड के पास की. 16 पुड़िया गांजा और 6 पैकेट सिगरेट बरामद किया है जिसमें गांजा भरा हुआ है. गिरफ्तार बिक्रेता की पहचान मोहम्मद हासिम के रूप में हुई है. हालांकि उसने पूछताछ में बताया कि उसका कोई घर नहीं है. वह फूटपाथ पर ही रहता है. पटना में खटाल की आड़ में गांजा बेच रहा था.

लॉकडाउन तस्करी कर रहा हैः जानकारी के मुताबिक आर्मी इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम को सूचना मिली थी कि छावनी परिषद के बस स्टैंड में हीरोइन और गांजा की खरीद बिक्री की जा रही है. बड़ी मात्रा में हिरोइन और अन्य मादक नशीली प्रदार्थों की खरीद बिक्री चल रही है. इसी सूचना के आधार पर छापेमारी में हासिम को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर लॉकडाउन के समय से तस्करी कर रहा है.

दानापुर थाना को सौंपाः गिरफ्तार हासिम को आर्मी इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम ने आगे की करवाई करते हुए दानापुर थाना को सौंप दिया है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है कि इसके साथ और कौन-कौन लोग शामिल है. यह गांजा कहां से लाता था? आदि सवालों का जबाव के लिए छानबीन कर रही है. हालांकि इस कार्रवाई को लेकर दानापुर पुलिस का बयान नहीं आया है.

यह भी पढ़ेंः पंचायत का विकास कार्य छोड़कर गांजा बेचने लगे जनप्रतिनिधि, पुलिस के हत्थे चढ़े उप-मुखिया - Patna Ganja Smuggling

पटनाः बिहार में शराबबंदी के बाद लोग नशा करने के लिए किसी भी हद तक जा रहे हैं. राज्य में गांजा, चरस, और नशीले पाउडर की तस्करी का खुलासा हमेशा होते रहा है. हाल में मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम ने पटना में एक गांजा बिक्रेता को गिरफ्तार किया है जो पिछले तीन साल से गांजा बेचने का काम कर रहा है. इससे पहले एक बार जेल भी गया है.

खटाल की आड़ गांजा बिक्रीः मिलिट्री इंटेलिजेंस ने यह कार्रवाई दानापुर थाना क्षेत्र में छावनी परिषद के बस स्टैंड के पास की. 16 पुड़िया गांजा और 6 पैकेट सिगरेट बरामद किया है जिसमें गांजा भरा हुआ है. गिरफ्तार बिक्रेता की पहचान मोहम्मद हासिम के रूप में हुई है. हालांकि उसने पूछताछ में बताया कि उसका कोई घर नहीं है. वह फूटपाथ पर ही रहता है. पटना में खटाल की आड़ में गांजा बेच रहा था.

लॉकडाउन तस्करी कर रहा हैः जानकारी के मुताबिक आर्मी इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम को सूचना मिली थी कि छावनी परिषद के बस स्टैंड में हीरोइन और गांजा की खरीद बिक्री की जा रही है. बड़ी मात्रा में हिरोइन और अन्य मादक नशीली प्रदार्थों की खरीद बिक्री चल रही है. इसी सूचना के आधार पर छापेमारी में हासिम को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर लॉकडाउन के समय से तस्करी कर रहा है.

दानापुर थाना को सौंपाः गिरफ्तार हासिम को आर्मी इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम ने आगे की करवाई करते हुए दानापुर थाना को सौंप दिया है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है कि इसके साथ और कौन-कौन लोग शामिल है. यह गांजा कहां से लाता था? आदि सवालों का जबाव के लिए छानबीन कर रही है. हालांकि इस कार्रवाई को लेकर दानापुर पुलिस का बयान नहीं आया है.

यह भी पढ़ेंः पंचायत का विकास कार्य छोड़कर गांजा बेचने लगे जनप्रतिनिधि, पुलिस के हत्थे चढ़े उप-मुखिया - Patna Ganja Smuggling

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.