रांची: रांची के मैक्लुस्कीगंज में उग्रवादियों के द्वारा सड़क निर्माण कर रही कंपनी की साइट पर गोलीबारी की गई है. गोली लगने से मुंशी भूपेंद्र यादव की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल और खलारी डीएसपी मौके पर कैंप कर रहे हैं.
लगातार दूसरे दिन हमला, मुंसी को लगी गोली
मिली जानकारी के अनुसार हथियारबंद उग्रवादियों ने कंस्ट्रक्शन साइट पर दूसरी बार हमला किया है. बीते मंगलवार को भी उग्रवादियों ने मजदूरों के साथ मारपीट की थी. इसके बाद पुल निर्माण में लगी कंपनी के द्वारा पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई गई थी. पुलिस अभी सुरक्षा मुहैया करवाती कि उससे पहले शुक्रवार की दोपहर भी हथियारबंद उग्रवादियों ने कंस्ट्रक्शन साइट पर आकर फायरिंग कर दी. फायरिंग में पुल निर्माण में लगी कंपनी के मुंशी को गोली लगी, जिन्हें इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई. फायरिंग में मारे गए मुंशी भूपेंद्र यादव लातेहार जिला के बालूमाथ के रहने वाले थे.
क्या है पूरा मामला
रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार की दोपहर हथियारबंद कुछ अपराधियों के द्वारा कंस्ट्रक्शन साइट पर गोलीबारी की गई है. पुलिस की टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है. हमला करने वाले किसी उग्रवादी संगठन से जुड़े हुए हैं या फिर लोकल अपराधी हैं इसकी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
रांची के सांगा में उग्रवादियों ने मचाया उत्पात, कई वाहनों को किया आग के हवाले