ETV Bharat / state

Delhi: दिवाली के बाद सताएगी ठिठुरन वाली सर्दी, पहाड़ों से आ रही हैं सर्द हवाएं, AQI अब भी 300 के करीब-पढ़िए मौसम का हाल

-दिल्ली में गिरने लगा है पारा -मौसम विभाग ने कहा के न्यूनतम तापमान में आएगी कमी -प्रदूषण का लेवल अब भी गंभीर श्रेणी में.

Mild cold has started in Delhi, AQI has also decreased, know what will be the weather condition
दिल्ली में हल्की ठंड की होने लगी शुरुआत, AQI में भी कमी, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 29, 2024, 10:31 AM IST

Updated : Oct 29, 2024, 10:40 AM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी में सुबह व शाम हल्की ठंड का असर पड़ने लगा है. हालांकि दोपहर में अभी थोड़ा धूप परेशान जरूर कर रही है. ऐसे में दिवाली के बाद मौसम करवट लेगा. पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवा से तापमान में बड़ी गिरावट होगी. इससे रातें और सर्द होंगी. मौसम विभाग के अनुसार कल राजधानी दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक के साथ 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक के साथ 20.4 डिग्री सेल्सियस रहा. दिल्ली के रिज में सबसे कम न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि आया नगर में 18.4 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा. मौसम विभाग के अनुसार जल्द ही अधिकतम तापमान के साथ न्यूनतम तापमान में कमी आने लगी है.

प्रदूषण का लेवल अब भी गंभीर
मौसम पूर्वानुमान विभाग के अनुसार आज मंगलवार को सुबह हल्की धुंध छाई रहेगी. वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में आज प्रदूषण में थोड़ी बहुत कमी जरूर नजर आई है हालांकि अभी भी प्रदूषण का लेवल गंभीर श्रेणी में बना हुआ है कल की अपेक्षा दिल्ली में AQI लेवल में आज कमी आई है. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह 6:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 275 अंक बना हुआ है.

दिल्ली के 11 इलाकों मे AQI लेवल 300 पार
दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 180, गुरुग्राम में 232, गाजियाबाद में 227, ग्रेटर नोएडा में 219 और नोएडा में 226 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के 11 इलाकों मे AQI लेवल 300 से ऊपर 400 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 306, आनंद विहार में 314, आया नगर में 313, बवाना में 324, जहांगीरपुरी में 306, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 305 मुंडका में 338, नरेला में 313, सोनिया विहार में 313, विवेक विहार में 310, वजीरपुर में 309 अंक बना हुआ है. दिल्ली के 22 इलाकों में AQI लेवल 200 से उपर और 300 के बीच में बना हुआ है.

जब के अशोक विहार में 282, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 288, डीटीयू में 237, द्वारका सेक्टर 8 में 269, आईजीआई एयरपोर्ट में 244, दिलशाद गार्डन में 226, आईटीओ में 262, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 226, लोधी रोड में 257, मंदिर मार्ग में 287, नजफगढ़ में 282, नेहरू नगर में 282, नॉर्थ कैंपस डीयू में 255, एनएसआईटी द्वारका में 216 ओखला फेस 2 में 269 पटपड़गंज में 296, पंजाबी बाग में 289, पूसा में 243, आरके पुरम में 297, रोहिणी में 291, शादीपुर में 264, श्री अरविंदो मार्ग में 254 अंक बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली एनसीआर में हो सकती है ठंड की वापसी, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

ये भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली में कड़ाके की ठंड कब देगी दस्तक, मौसम विभाग का सामने आया अपडेट, 300 से कम AQI

नई दिल्ली: देश की राजधानी में सुबह व शाम हल्की ठंड का असर पड़ने लगा है. हालांकि दोपहर में अभी थोड़ा धूप परेशान जरूर कर रही है. ऐसे में दिवाली के बाद मौसम करवट लेगा. पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवा से तापमान में बड़ी गिरावट होगी. इससे रातें और सर्द होंगी. मौसम विभाग के अनुसार कल राजधानी दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक के साथ 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक के साथ 20.4 डिग्री सेल्सियस रहा. दिल्ली के रिज में सबसे कम न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि आया नगर में 18.4 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा. मौसम विभाग के अनुसार जल्द ही अधिकतम तापमान के साथ न्यूनतम तापमान में कमी आने लगी है.

प्रदूषण का लेवल अब भी गंभीर
मौसम पूर्वानुमान विभाग के अनुसार आज मंगलवार को सुबह हल्की धुंध छाई रहेगी. वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में आज प्रदूषण में थोड़ी बहुत कमी जरूर नजर आई है हालांकि अभी भी प्रदूषण का लेवल गंभीर श्रेणी में बना हुआ है कल की अपेक्षा दिल्ली में AQI लेवल में आज कमी आई है. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह 6:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 275 अंक बना हुआ है.

दिल्ली के 11 इलाकों मे AQI लेवल 300 पार
दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 180, गुरुग्राम में 232, गाजियाबाद में 227, ग्रेटर नोएडा में 219 और नोएडा में 226 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के 11 इलाकों मे AQI लेवल 300 से ऊपर 400 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 306, आनंद विहार में 314, आया नगर में 313, बवाना में 324, जहांगीरपुरी में 306, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 305 मुंडका में 338, नरेला में 313, सोनिया विहार में 313, विवेक विहार में 310, वजीरपुर में 309 अंक बना हुआ है. दिल्ली के 22 इलाकों में AQI लेवल 200 से उपर और 300 के बीच में बना हुआ है.

जब के अशोक विहार में 282, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 288, डीटीयू में 237, द्वारका सेक्टर 8 में 269, आईजीआई एयरपोर्ट में 244, दिलशाद गार्डन में 226, आईटीओ में 262, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 226, लोधी रोड में 257, मंदिर मार्ग में 287, नजफगढ़ में 282, नेहरू नगर में 282, नॉर्थ कैंपस डीयू में 255, एनएसआईटी द्वारका में 216 ओखला फेस 2 में 269 पटपड़गंज में 296, पंजाबी बाग में 289, पूसा में 243, आरके पुरम में 297, रोहिणी में 291, शादीपुर में 264, श्री अरविंदो मार्ग में 254 अंक बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली एनसीआर में हो सकती है ठंड की वापसी, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

ये भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली में कड़ाके की ठंड कब देगी दस्तक, मौसम विभाग का सामने आया अपडेट, 300 से कम AQI

Last Updated : Oct 29, 2024, 10:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.