सुल्तानपुर : जिले में शर्मनाक वाकया सामने आया है, जहां एक अधेड़ ने पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म किया. मासूम की हालत ज्यादा बिगड़ने पर आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि बच्ची घर के बाहर खेल रही थी तब अधेड़ उसे बहला फुसलाकर ले गया था. हालांकि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
पुलिस के मुताबिक, घटना कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के एक गांव की है, जहां पांच साल की मासूम घर से बाहर खेलते हुए बाग की ओर चली गई. तभी गांव का ही अधेड़ मासूम को बहला फुसलाकर खेत की ओर ले गया. वहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. बेहोशी की हालत मे बच्ची खून से लथपथ पाई गई. उधर, परिजन घंटों बच्ची को न देख खोजते हुए जब बाग की ओर पहुंचे तो बच्ची को अव्यवस्थित कपड़ों व खून से लथपथ देख वे दंग रह गए. परिजन बच्ची को लंभुआ सीएचसी लेकर पहुंचे और भर्ती कराया.
राजकीय मेडिकल कॉलेज में हो रहा इलाज : मासूम की हालत ठीक नहीं होने पर मेडिकल परीक्षण हुआ. जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. बच्ची की हालत गंभीर देख राजकीय मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया है. पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर नामजद दुराचार और पाॅक्सो एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को प्रयागराज हाईवे पर विसानी के पास से गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी को भेजा गया जेल : देहात कोतवाल सतेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में आइसक्रीम खिलाने के बहाने घर ले गया अधेड़, मासूम से किया दुष्कर्म - Man raped innocent child