ETV Bharat / state

हिमाचल में आज से सभी वर्गों की बल्ले बल्ले, कर्मचारियों और पेंशनरों को 4% DA, गाय-भैंस के दूध पर MSP लागू - Himachal News - HIMACHAL NEWS

आज से हिमाचल प्रदेश के 3 लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशनरों को 4 फीसदी महंगाई भत्ते का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. जिसका कर्मचारियों और पेंशनर को पिछले एक साल से इंतजार था. इसी तरह से प्रदेश के लाखों मनरेगा श्रमिकों को आज के दिन से दिहाड़ी में की गई 60 रुपये की बढ़ोतरी का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट भाषण में इसकी घोषणा की थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 1, 2024, 8:37 AM IST

Updated : Apr 1, 2024, 10:14 AM IST

शिमला: हिमाचल में आज से यानी 1 अप्रैल से सभी वर्गों को आर्थिक लाभ मिलने से बल्ले-बल्ले होने वाली हैं. प्रदेशवासियों की बेसब्री से 1 अप्रैल का इंतजार था, जो घड़ी अब आ गई है. आज से प्रदेश के 3 लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशनरों को 4 फीसदी महंगाई भत्ते का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. जिसका पिछले एक साल से कर्मचारियों और पेंशनर को इंतजार था.

मनरेगा श्रमिकों की दिहाड़ी में ₹60 की बढ़ोतरी: इसी तरह से प्रदेश के लाखों मनरेगा श्रमिकों को आज के दिन से दिहाड़ी में की गई 60 रुपये की बढ़ोतरी का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. मनरेगा की दिहाड़ी में इतनी अधिक बढ़ोतरी पहली बार हुई है. अब मनरेगा के तहत काम करने पर मजदूरों को 300 रुपये दिहाड़ी मिलेगी. इससे पहले किसी भी सरकार में मनरेगा श्रमिकों की दिहाड़ी में इतनी अधिक बढ़ोतरी नहीं हुई थी.

गाय और भैंस के दूध पर आज से MSP लागू:इसी तरह से गाय और भैंस के दूध पर भी एमएसपी आज से ही लागू हो जाएगा. ऐसे में किसानों से गाय का दूध 45 रुपये और भैंस का दूध 55 रुपये लीटर खरीदा जाएगा, जिससे लाखों किसान परिवारों की आर्थिक सेहत सुधरेगी. इसकी घोषणा सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने बजट भाषण में की थी.

इन वर्गों को भी मिलेगा वित्तीय लाभ: हिमाचल में आज से दिहाड़ी मजदूरों को 400 रुपये प्रतिदिन दिहाड़ी मिलेगी. इसमें 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई हैं. इसी तरह से आउटसोर्स कर्मियों को अब हर महीने 12,000, पंचायत चौकीदार के मानदेय में 1000 की वृद्धि से अब 8000 और राजस्व चौकीदार को 5,800 प्रतिमाह मिलेंगे. इनके मानदेय में 300 की बढ़ोतरी की गई है. राजस्व लंबरदार को 4200, पंचायत वैटरनरी असिस्टेंट को 500 रुपये बढ़ोतरी के साथ 7500 मिलेंगे.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मिलेगा बढ़ा मानदेय: इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में भी 500 रुपये की वृद्धि हुई है. उन्हें अब 10,000 हर महीने मानदेय मिलेगा. मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 400 की बढ़ोतरी के साथ 7000, आंगनबाड़ी सहायिका के मानदेय में 300 की बढ़ोतरी के बाद अब हर महीने 5500, आशा वर्कर को 300 की बढ़ोतरी के साथ 5500, मिड-डे मील वर्करों को 500 बढ़ोतरी के साथ 4500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे.

इन कर्मचारियों के भी बढ़े वेतन: वहीं मल्टी पर्पस वर्कर को 5000 महीना मिलेगा, इस वर्ग के मानदेय में 500 की बढ़ोतरी हुई है. मल्टी पर्पस वर्कर को अब 5000 मिलेगा. इसके साथ पैरा फिटर और पंप ऑपरेटर को 300 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6300 प्रति महीने मिलेगा. वहीं, 600 रुपये बढ़ोतरी का लाभ वाटर कैरियर को मिलेगा, अब उन्हों 5000 प्रति माह मिलेगा, जल रक्षक को 5300 हर महीने मिलेगा. इसके अतिरिक्त एसएमसी अध्यापकों के मानदेय में 1900 व आईटी अध्यापकों के मानदेय में भी 1900 की वृद्धि प्रति माह की गई है. इसके अतिरिक्त पंचायती राज संस्थाओं में चुने गए जनप्रतिनिधियों के मानदेय में भी बढ़ोतरी करने की घोषणा बजट भाषण में की गई है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में OPS मांगने पर BJP ने कर्मचारियों को चुनाव लड़ने की सलाह देकर उड़ाया था मजाक- कांग्रेस

शिमला: हिमाचल में आज से यानी 1 अप्रैल से सभी वर्गों को आर्थिक लाभ मिलने से बल्ले-बल्ले होने वाली हैं. प्रदेशवासियों की बेसब्री से 1 अप्रैल का इंतजार था, जो घड़ी अब आ गई है. आज से प्रदेश के 3 लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशनरों को 4 फीसदी महंगाई भत्ते का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. जिसका पिछले एक साल से कर्मचारियों और पेंशनर को इंतजार था.

मनरेगा श्रमिकों की दिहाड़ी में ₹60 की बढ़ोतरी: इसी तरह से प्रदेश के लाखों मनरेगा श्रमिकों को आज के दिन से दिहाड़ी में की गई 60 रुपये की बढ़ोतरी का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. मनरेगा की दिहाड़ी में इतनी अधिक बढ़ोतरी पहली बार हुई है. अब मनरेगा के तहत काम करने पर मजदूरों को 300 रुपये दिहाड़ी मिलेगी. इससे पहले किसी भी सरकार में मनरेगा श्रमिकों की दिहाड़ी में इतनी अधिक बढ़ोतरी नहीं हुई थी.

गाय और भैंस के दूध पर आज से MSP लागू:इसी तरह से गाय और भैंस के दूध पर भी एमएसपी आज से ही लागू हो जाएगा. ऐसे में किसानों से गाय का दूध 45 रुपये और भैंस का दूध 55 रुपये लीटर खरीदा जाएगा, जिससे लाखों किसान परिवारों की आर्थिक सेहत सुधरेगी. इसकी घोषणा सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने बजट भाषण में की थी.

इन वर्गों को भी मिलेगा वित्तीय लाभ: हिमाचल में आज से दिहाड़ी मजदूरों को 400 रुपये प्रतिदिन दिहाड़ी मिलेगी. इसमें 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई हैं. इसी तरह से आउटसोर्स कर्मियों को अब हर महीने 12,000, पंचायत चौकीदार के मानदेय में 1000 की वृद्धि से अब 8000 और राजस्व चौकीदार को 5,800 प्रतिमाह मिलेंगे. इनके मानदेय में 300 की बढ़ोतरी की गई है. राजस्व लंबरदार को 4200, पंचायत वैटरनरी असिस्टेंट को 500 रुपये बढ़ोतरी के साथ 7500 मिलेंगे.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मिलेगा बढ़ा मानदेय: इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में भी 500 रुपये की वृद्धि हुई है. उन्हें अब 10,000 हर महीने मानदेय मिलेगा. मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 400 की बढ़ोतरी के साथ 7000, आंगनबाड़ी सहायिका के मानदेय में 300 की बढ़ोतरी के बाद अब हर महीने 5500, आशा वर्कर को 300 की बढ़ोतरी के साथ 5500, मिड-डे मील वर्करों को 500 बढ़ोतरी के साथ 4500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे.

इन कर्मचारियों के भी बढ़े वेतन: वहीं मल्टी पर्पस वर्कर को 5000 महीना मिलेगा, इस वर्ग के मानदेय में 500 की बढ़ोतरी हुई है. मल्टी पर्पस वर्कर को अब 5000 मिलेगा. इसके साथ पैरा फिटर और पंप ऑपरेटर को 300 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6300 प्रति महीने मिलेगा. वहीं, 600 रुपये बढ़ोतरी का लाभ वाटर कैरियर को मिलेगा, अब उन्हों 5000 प्रति माह मिलेगा, जल रक्षक को 5300 हर महीने मिलेगा. इसके अतिरिक्त एसएमसी अध्यापकों के मानदेय में 1900 व आईटी अध्यापकों के मानदेय में भी 1900 की वृद्धि प्रति माह की गई है. इसके अतिरिक्त पंचायती राज संस्थाओं में चुने गए जनप्रतिनिधियों के मानदेय में भी बढ़ोतरी करने की घोषणा बजट भाषण में की गई है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में OPS मांगने पर BJP ने कर्मचारियों को चुनाव लड़ने की सलाह देकर उड़ाया था मजाक- कांग्रेस

Last Updated : Apr 1, 2024, 10:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.