नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) प्रबंधन ने फेज-III खंडों पर मेट्रो ट्रेन सेवाओं के संचालन के समय में बदलाव किया है. रविवार 16 जून सुबह 6 बजे से मेट्रो का संचालन शुरू होगा. परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेट्रो प्रबंधन ने यह फैसला किया है.
डीएमआरसी से मिली जानकरी के मुताबिक, आमतौर पर फेज-III खंडों पर रविवार के दिन मेट्रो की सेवाएं सुबह 8 बजे शुरू होती हैं, लेकिन उम्मीदवारों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए यह फैसला लिया गया है. 6 बजे के बाद सभी फेज III के सभी स्टेशनों पर सामान्य समय के अनुसार मेट्रो चलती रहेंगी.
इन सेक्शनों पर समय में होगा बदलाव
- लाइन- 1 - दिलशाद गार्डन – शहीद स्थल (नया बस अड्डा)
- लाइन- 3 और 4 - नोएडा सिटी सेंटर – नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी
- लाइन- 5 - मुंडका – ब्रिगेडियर होशियार सिंह
- लाइन- 6- बदरपुर बॉर्डर – राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़)
- लाइन- 7- मजलिस पार्क – शिव विहार
- लाइन- 8- जनकपुरी पश्चिम – बॉटैनिकल गार्डन
- लाइन- 9- ढांसा बस स्टैंड – द्वारका
यह भी पढ़ें- Delhi-Ghaziabad-Meerut RRTS: बेगमपुल होगा मेरठ का सबसे बड़ा अंडरग्राउंड RRTS स्टेशन, जानें खासियत
गौरतलब है कि राजधानी में मेट्रो यातायात का बेहतरीन माध्यम है. ऐसा पहली बार नहीं है, जब डीएमआरसी ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर संचालन में बदलाव किया है. इससे पहले वर्ल्ड कप, होली और हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव की वोटिंग वाले दिन दिल्ली में सभी मेट्रो लाइन पर मेट्रो के संचालन के समय में बदलाव किया था.