रायपुर: छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर फिर एक बार 24 से 48 घंटे का आरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक येलो और ऑरेंज अलर्ट में छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिले शामिल हैं. जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है उन जिलों में 24 से 48 घंटे के भीतर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई है. शनिवार को सुबह से ही राजधानी में काले बादल छाए हुए हैं. उम्मीद है बारिश के आने से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिलेगी.
24 से 48 घंटे का आरेंज और येलो अलर्ट: मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटों में सरगुजा, जशपुर और बलरामपुर में कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इन जिलों के लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है.
24 घंटे के लिए येलो अलर्ट: मौसम विभाग के मुताबिक सूरजपुर, रायगढ़, सारंगगढ़, बिलाईगढ़, सक्ती, गरियाबंद, धमतरी, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिले के एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. इन सभी जगहों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
48 घंटे के लिए येलो अलर्ट: मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के जशपुर, गौरेला, पेंड्रा, मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगगढ़, बिलाईगढ़, सक्ती, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, बलौदा बाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिले के एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.
भारी बारिश से बिगड़ सकते हैं हालात: येलो और ऑरेंज अलर्ट के दौरान कई जिलों में हालात बिगड़ सकते हैं. निचली बस्तियों में पानी भर सकता है. शहर में बने अंडरपास बंद हो सकते हैं. भारी बारिश के चलते सड़कों पर जाम के हालात भी बन सकते हैं. बारिश के चलते सड़क किनारे दुकान लगाने वालों को भी भारी दिक्कतों का सामाना करना पड़ सकता है.