देहरादून: मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के सभी जिलों में आज बारिश होने का अनुमान है. दो पहाड़ी जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है, इसलिए इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही बाकी जिलों में बारिश की चेतावनी देते हुए पीला अलर्ट जारी किया गया है.
इन 2 जिलों में है ऑरेंज अलर्ट: देहरादून स्थित उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने कुमाऊं मंडल के 2 जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. ये दो जिले पिथौरागढ़ और बागेश्वर हैं. भारी बारिश को देखते हुए इन दोनों जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इन दोनों जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. बादलों की गर्जना के साथ बिजली चमकेगी. मौसम विभाग ने इन जिलों के लोगों से सावधान और सतर्क रहने को कहा है.
बाकी जिलों में येलो अलर्ट: पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है तो बाकी 11 जिलों में भी बारिश होगी. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार शामिल हैं. मौसम विभाग ने इन जिलों में भी बादल गरजने और बिजली चमके का अनुमान लगाया है. इन जिलों में बारिश के तीव्र दौर आएंगे.
मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी: मौसम विभाग ने कहा है कि सभी जिलों के लोगों को बारिश के दौरान विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. खासकर यात्रा करने वाले लोगों को मौसम और मार्गों की सही स्थिति की जानकारी लेकर ही घर से निकलना चाहिए. नदी और नालों के आसपास नहीं जाने की हिदायत दी गई है. निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को जलभराव के प्रति सचेत किया गया है. पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड से बचने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के नौ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, पेड़ गिरने से बंद हुआ मसूरी देहरादून मार्ग, एंबुलेंस फंसी