दुर्ग : छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.जिसमें कई जिलों में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है.बुधवार सुबह भिलाई में सुबह से ही काले बादल छाए रहे.सुबह नौ बजे का वक्त मानो ऐसा हो गया जैसे शाम ढल रही हो.काले बादलों ने भिलाई और दुर्ग को घेर रखा था.साढ़े 9 बजते ही चारों ओर जोरदार बारिश होनी शुरु हुई.जिसके कारण शहर के कई जगहों में जलभराव की स्थिति बन गई.
भारी बारिश से हुई परेशानी : बारिश के कारण लोगों को उमस से निजात तो मिली है,लेकिन जलभराव के कारण समस्या का सामना करना पड़ रहा है.भिलाई की बात करें तो सुपेला अंडरब्रिज को छोड़कर बाकी के दो अंडरब्रिजों में काफी पानी भर गया. इसके अलावा रिसाली और नेहरु नगर मुख्य मार्ग पर भी जलभराव हुआ.भिलाई पावर हाउस से लेकर नेहरु नगर अंडर ब्रिज गैराज रोड में जल भराव देखा गया.सड़क पर पानी भरा होने के कारण लोगों को आने जाने में दिक्कत हुई.
अगले चौबीस घंटे रहेंगे भारी : मौसम विभाग ने दुर्ग जिले में अलर्ट जारी किया है.जिसके कारण अगले 24 घंटे तेज बारिश होने की संभावना है.मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल छत्तीसगढ़ में मानसून का 2 सिस्टम एक्टिव हुआ है. इस वजह से लगातार बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही है. आईएमडी के मुताबिक फिलहाल प्रदेश के कई इलाकों में अच्छी बारिश हो रही है.आने वाले कुछ दिनों तक ऐसी ही बारिश की उम्मीद की जा रही है.