देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज आज 15 अप्रैल को भी कुछ बदला-बदला सा रहेगा. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में तेज हवाओं और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं कुछ इलाकों में मौसम विभाग ने हल्की बर्फबारी की भी संभावना जताई है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की तरफ से प्रदेश के मौसम को लेकर जो अपडेट जारी किया गया है, उसके मुताबिक उत्तराखंड में आज 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. इसके अलावा गर्जन के साथ बिजली चमकने की भी आशंका है. वहीं तेज आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि और बारिश भी हो सकती है. इन सभी को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों से अपील की है कि पहाड़ी इलाकों में जरूरत पड़ने पर ही सफर करें. यदि मौसम खराब हो तो सुरक्षित स्थानों पर ही रुके रहें. वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 16 और 17 अप्रैल को प्रदेश का मौसम साफ रहेगा.
बारिश और ओलावृष्टि के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं, आज 15 अप्रैल को देहरादून जिले में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. इसके अलावा अधिकतम तापमान 15.6 डिग्री, पंतनगर में 33 डिग्री, मुक्तेश्वर में 22.6 और अल्मोड़ा में 22.1 डिग्री डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
पढ़ें---
- क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने जिम कॉर्बेट पार्क में पत्नी अंजलि के लिए तले पकौड़े, फेसबुक पर शेयर किया वीडियो
- उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 के लिए आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, व्हाट्सएप पर भी करा सकते हैं पंजीकरण
- यक्षराज जाख देवता मेले के इतिहास में पहली बार हुई अनोखी घटना, एक ही अग्निकुंड में दो पश्वाओं ने किया अंगारों पर नृत्य