ETV Bharat / state

इसलिए दिखाई दे रहा है आपके व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम स्क्रीन पर नीला घेरा, बवाल है ये - New Blue Circle WhatsApp

कुछ दिनों से आपके मोबाइल स्क्रीन पर व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर नीला घेरा दिखाई दे रहा है जो हटाने पर भी नहीं हट पा रहा. दरअसल यह है स्मार्ट असिस्टेंट मेटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सुविधा का नीला घेरा है जो अब भारत में भी यूजर्स को उपलब्ध कराया गया है.

New Blue Circle WhatsApp
व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम पर नीला घेरा (Social Media)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 12, 2024, 10:54 AM IST

Updated : Jul 11, 2024, 4:28 PM IST

हैदराबाद। अगर आप व्हाट्सएप यूजर्स हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. ये तो सभी जानते हैं कि मेटा के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप अपने यूजर्स की आसानी के लिए आए दिन कोई न कोई फीचर्स लॉन्च करता रहता है. ऐसा ही एक फीचर व्हाट्सएप ने फिर लॉन्च किया है. दरअसल मेटा ने व्हाट्सएप के लिए अपना खुद का AI चैटबॉट लेकर आया है. यानि अब व्हाट्सएप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्लब में शामिल हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में मेटा एआई ने कुछ यूजर्स के साथ टेस्टिंग भी शुरू कर दी है और कुछ यूजर्स के व्हाट्सएप के चैट लिस्ट में एआई का आइकन भी दिख रहा है.

दरअसल पिछले कुछ दिनों में आपके मोबाइल पर व्हाट्सएप फेसबुक और इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर एक गोल नीला घेरा देखा जा है, लेकिन बहुत से लोग नहीं जानते कि इसका क्या मतलब है? दरअसल, यह नीला घेरा मेटा द्वारा लॉन्च किए गए स्मार्ट असिस्टेंट मेटा artificial intelligence को दर्शा रहा है. अब इस एआई असिस्टेंट तकनीक का इस्तेमाल भारत में यूजर्स मुफ्त में कर सकते हैं और यह कल से इस्तेमाल के लिए उपलब्ध है. मेटा एआई को दो महीने पहले लॉन्च किया गया था, लेकिन यह कुछ ही देशों में उपलब्ध था। अब इसे भारत में भी उपलब्ध करा दिया गया है।

New Blue Circle Whatsapp AI features
इसलिए दिखाई दे रहा है आपके व्हाट्सएप पर नीला घेरा (Social Media)

सोशल मीडिया पर जारी हो रही खबरों के मुताबिक मेटा एआई एक बहुत ही उन्नत एआई मॉडल है जो सवालों के जवाब दे सकता है, कंटेंट बना सकता है और भाषाओं का अनुवाद भी कर सकता है। यह ईमेल लिखने और कंटेंट बनाने जैसे कामों में भी मदद कर सकता है.

ChatGPT को देगा टक्कर

वैसे आपको याद होगा जब ChatGPT लॉन्च किया गया था तो उसके फीचर्स देखकर सभी लोग हैरान थे. क्योंकि ChatGPT हर सवाल का जवाब इंसानों की तरह ही देता था. मतलब जो कुछ भी आप उससे पूछो वह उसके जवाब आपको देता था. अब इस मामले में मेटा कहां पीछे रहने वाला था. उसने व्हाट्सएप पर चैटबॉट का फीचर्स लॉन्च कर दिया है. मेटा AI एक ऐसा चैटबॉट है जो आपसे बातचीत कर सकता है, आपके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दे सकता है, सिर्फ यही नहीं वह कई मामलों में आपकी मदद भी कर सकता है.

यूजर्स के लिए खास होंगे ये फीचर्स

एक बात तो साफ है कि व्हाट्सएप के इस नए फीचर से यूजर्स की चैटिंग का अंदाज पूरी तरह से बदल जाएगा. इसमें एक खास बात ये भी है कि यूजर्स एप को छोड़े बिना ही यानि व्हाट्सएप पर चलाते हुए एआई चैटबॉट का उपयोग कर सकते हैं. इस फीचर के आने से रियल टाइम में जवाब या ट्रांसलेशन करना यूजर्स के लिए बेहद आसान होगा. साथ ही व्हाट्सएप में नए जेनरेटर एआई-पॉवर्ड फोटो एडिटर का इस्तेमाल कर वह आसानी से फोटो को बेहतर बना सकेंगे. आपको बता दें कि मेटा कनेक्ट 2023 में इवेंट के दौरान मेटा ने कहा था कि वह व्हाट्सएप में एआई चैटबॉट को जोड़ेगा.

ये भी पढ़ें:

अब इसके लिए भी आएगा नोटिफिकेशन, न्यू फीचर लॉन्च करने की तैयारी में Whatsapp, बस करना होगा ये काम

AI चिप इकोसिस्टम बनाने के लिए नेवर क्लाउड ने इंटेल से मिलाया हाथ

व्यंजन बनाना हो या पेट् के लिए ब्रांडेड फूड यहां पता चल जायेगा

जैसे ही लोगों के व्हाट्सएप पर ये फीचर दिखाई दिया, तो लोगों ने इसके बारे में स्क्रीनशॉट ट्वीट कर जानकारी दी. उन्ही स्क्रीनशॉट के अनुसार, उसमें लिखा है ''मेटा एआई से कुछ भी पूछें" और उसके ठीक नीचे कई सुझाव दिए गए हैं. स्क्रीनशॉट में कुछ इस तरीके के सुझाव दिखाई दे रहे हैं "एक नया व्यंजन बनाना, दिन की कविता, पेट् के लिए ब्रांडेड फूड" और भी बहुत कुछ है. चूंकि व्हाट्सएप ने भारत में मेटा एआई को रोल आउट करना शुरू कर दिया है, इसलिए उम्मीद है कि यह जल्द ही अधिक उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगा.

हैदराबाद। अगर आप व्हाट्सएप यूजर्स हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. ये तो सभी जानते हैं कि मेटा के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप अपने यूजर्स की आसानी के लिए आए दिन कोई न कोई फीचर्स लॉन्च करता रहता है. ऐसा ही एक फीचर व्हाट्सएप ने फिर लॉन्च किया है. दरअसल मेटा ने व्हाट्सएप के लिए अपना खुद का AI चैटबॉट लेकर आया है. यानि अब व्हाट्सएप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्लब में शामिल हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में मेटा एआई ने कुछ यूजर्स के साथ टेस्टिंग भी शुरू कर दी है और कुछ यूजर्स के व्हाट्सएप के चैट लिस्ट में एआई का आइकन भी दिख रहा है.

दरअसल पिछले कुछ दिनों में आपके मोबाइल पर व्हाट्सएप फेसबुक और इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर एक गोल नीला घेरा देखा जा है, लेकिन बहुत से लोग नहीं जानते कि इसका क्या मतलब है? दरअसल, यह नीला घेरा मेटा द्वारा लॉन्च किए गए स्मार्ट असिस्टेंट मेटा artificial intelligence को दर्शा रहा है. अब इस एआई असिस्टेंट तकनीक का इस्तेमाल भारत में यूजर्स मुफ्त में कर सकते हैं और यह कल से इस्तेमाल के लिए उपलब्ध है. मेटा एआई को दो महीने पहले लॉन्च किया गया था, लेकिन यह कुछ ही देशों में उपलब्ध था। अब इसे भारत में भी उपलब्ध करा दिया गया है।

New Blue Circle Whatsapp AI features
इसलिए दिखाई दे रहा है आपके व्हाट्सएप पर नीला घेरा (Social Media)

सोशल मीडिया पर जारी हो रही खबरों के मुताबिक मेटा एआई एक बहुत ही उन्नत एआई मॉडल है जो सवालों के जवाब दे सकता है, कंटेंट बना सकता है और भाषाओं का अनुवाद भी कर सकता है। यह ईमेल लिखने और कंटेंट बनाने जैसे कामों में भी मदद कर सकता है.

ChatGPT को देगा टक्कर

वैसे आपको याद होगा जब ChatGPT लॉन्च किया गया था तो उसके फीचर्स देखकर सभी लोग हैरान थे. क्योंकि ChatGPT हर सवाल का जवाब इंसानों की तरह ही देता था. मतलब जो कुछ भी आप उससे पूछो वह उसके जवाब आपको देता था. अब इस मामले में मेटा कहां पीछे रहने वाला था. उसने व्हाट्सएप पर चैटबॉट का फीचर्स लॉन्च कर दिया है. मेटा AI एक ऐसा चैटबॉट है जो आपसे बातचीत कर सकता है, आपके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दे सकता है, सिर्फ यही नहीं वह कई मामलों में आपकी मदद भी कर सकता है.

यूजर्स के लिए खास होंगे ये फीचर्स

एक बात तो साफ है कि व्हाट्सएप के इस नए फीचर से यूजर्स की चैटिंग का अंदाज पूरी तरह से बदल जाएगा. इसमें एक खास बात ये भी है कि यूजर्स एप को छोड़े बिना ही यानि व्हाट्सएप पर चलाते हुए एआई चैटबॉट का उपयोग कर सकते हैं. इस फीचर के आने से रियल टाइम में जवाब या ट्रांसलेशन करना यूजर्स के लिए बेहद आसान होगा. साथ ही व्हाट्सएप में नए जेनरेटर एआई-पॉवर्ड फोटो एडिटर का इस्तेमाल कर वह आसानी से फोटो को बेहतर बना सकेंगे. आपको बता दें कि मेटा कनेक्ट 2023 में इवेंट के दौरान मेटा ने कहा था कि वह व्हाट्सएप में एआई चैटबॉट को जोड़ेगा.

ये भी पढ़ें:

अब इसके लिए भी आएगा नोटिफिकेशन, न्यू फीचर लॉन्च करने की तैयारी में Whatsapp, बस करना होगा ये काम

AI चिप इकोसिस्टम बनाने के लिए नेवर क्लाउड ने इंटेल से मिलाया हाथ

व्यंजन बनाना हो या पेट् के लिए ब्रांडेड फूड यहां पता चल जायेगा

जैसे ही लोगों के व्हाट्सएप पर ये फीचर दिखाई दिया, तो लोगों ने इसके बारे में स्क्रीनशॉट ट्वीट कर जानकारी दी. उन्ही स्क्रीनशॉट के अनुसार, उसमें लिखा है ''मेटा एआई से कुछ भी पूछें" और उसके ठीक नीचे कई सुझाव दिए गए हैं. स्क्रीनशॉट में कुछ इस तरीके के सुझाव दिखाई दे रहे हैं "एक नया व्यंजन बनाना, दिन की कविता, पेट् के लिए ब्रांडेड फूड" और भी बहुत कुछ है. चूंकि व्हाट्सएप ने भारत में मेटा एआई को रोल आउट करना शुरू कर दिया है, इसलिए उम्मीद है कि यह जल्द ही अधिक उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगा.

Last Updated : Jul 11, 2024, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.