रायपुर: साल 2024 में 20 फरवरी को बुध कुंभ राशि में गोचर करने वाले हैं. इसका हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव देखने को मिलेगा. ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को राजकुमार माना गया है. बुध ग्रह बुद्धि, विचारशीलता और शिक्षा का प्रतीक है. यह सोचने की क्षमता बेहतर, तर्क क्षमता और अच्छे संचार कौशल के कारक माने जाते हैं. बुध देवता 20 फरवरी को सुबह 5:48 पर कुंभ राशि में गोचर करेंगे. कुंभ राशि में बुध के आने से कई राशियों की किस्मत चमकने वाली है. साथ ही बुध के गोचर होने से कुछ राशि वालों को इसका खूब लाभ भी मिलेगा.
बुध देवता के कुंभ राशि में गोचर होने से विभिन्न राशियों पर कैसा और कितना प्रभाव रहेगा. यह जानने के लिए ईटीवी भारत ने ज्योतिष पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी से बातचीत की. आइए जानते हैं किस राशि पर बुध के कुंभ राशि में गोचर से कैसा प्रभाव रहेगा?
मेष राशि: मेष राशि वाले जातकों के लिए यह बहुत अच्छा रहने वाला है. अपने काम को आगे बढ़ाने के लिए थोड़ा लोन लेने की आवश्यकता पड़ सकती है. कुल मिलाकर यह गोचर पॉजिटिव रहने वाला है.
वृषभ राशि: वृषभ राशि वाले जातकों के लिए राज स्थान में होने से कंसंट्रेशन बढ़ेगा. संपत्ति बढ़ेगी, काम में मन लगेगा और वृषभ राशि वाले जातकों को इसका फायदा होगा.
मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातकों के लिए भूमि वाहन मकान के योग बनेंगे. समाज में मान सम्मान और प्रतिष्ठा बनी रहेगी. माता के साथ तीर्थ स्थान की यात्रा हो सकती है.
कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों के पेट में तकलीफ हो सकती है. हर दिन नियम से तुलसी के पांच पत्ते खाएं. इसके साथ ही भगवान सत्यनारायण को भी तुलसी के पत्ते अर्पित करें.
सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातकों के लिए ऐसा माना जा सकता है कि दोस्तों का साथ काफी अच्छा होगा. सिंह राशि वाले जातकों के लिए भी यह गोचर बेहतर रहने वाला है.
कन्या राशि: कन्या राशि वाले जातकों के लिए ऋण स्थान में बैठे होने के कारण पेट की तकलीफ, बॉस की नाराजगी. ऐसे में इस राशि वाले जातक को अथर्वशीर्ष का पाठ करने से इसका फायदा मिलेगा.
तुला राशि: तुला राशि वाले जातकों के लिए पेट की तकलीफ जैसी समस्या दिखाई पड़ती है. ऐसे में इस राशि वाले जातक को पेट की तकलीफ से थोड़ा बचने की जरूरत है.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए धन, मान, वैभव में वृद्धि होगी. सामान्य प्रतिष्ठा का समय आ गया है. किसी बड़ी जिम्मेदारी को संभालेंगे.
धनु राशि: धनु राशि वाले जातकों के लिए आर्थिक स्थिति अच्छी होने के साथ ही राजा के साथ दोस्ती होगी. अच्छे दोस्तों के साथ राज दरबार में राजा से सम्मान मिलेगा. सूर्य को अर्ध्य देने से फायदा मिलेगा.
मकर राशि: मकर राशि वाले जातकों को बेवजह के उलझन से बचना होगा. संपत्ति विवाद के उलझन में ना पड़े. मेष राशि वाले जातक को सूर्य को अर्ध्य देने से इसका फायदा मिलेगा. किसी तरह के एक्सीडेंट की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता.
कुंभ राशि: कुंभ राशि वाले जातकों के लिए बुध का कुम्भ राशि में गोचर होने का मिलाजुला असर देखने को मिलेगा.
मीन राशि: मीन राशि वाले जातकों के खर्च बढ़ने के साथ ही सिर दर्द की समस्या हो सकती हैं. इस राशि वाले थोड़े से मानसिक रूप से विचलित हो सकते हैं.