ETV Bharat / state

दौसा में मंदबुद्धि युवक ने की मां की हत्या, वारदात के बाद बगीची में छुपा था हत्यारा, पुलिस ने किया गिरफ्तार - son murdered mother in Dausa

Mentally retarded son murdered mother in Dausa, दौसा में एक मंदबुद्धि बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी घर के करीब एक बागीचे में जाकर छुप गया था, जिसे पुलिस ने काफी तलाश करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

son murdered mother in Dausa
son murdered mother in Dausa
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 14, 2024, 7:50 PM IST

दौसा. जिले के रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक कलियुगी बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि आरोपी मंदबुद्धि है, जो बात-बात पर परिजनों से झगड़ा करता रहता था. ऐसे में बुधवार को किसी भारी चीज से उसने उसकी मां पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

लालसोट एडिशनल एसपी लोकेश सोनवाल ने बताया कि जिस वक्त आरोपी ने उसकी मां की हत्या की. उस समय दोनों मां-बेटे घर पर मौजूद थे. वहीं, आरोपी का पिता किसी जरूरी काम से बैंक गया हुआ था. ऐसे में आरोपी युवक का पिता जब घर पहुंचा तो पत्नी जमीन पर बेसुध पड़ी मिली. उसके सिर से खून बह रहा था. वहीं, मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची रामगढ़ थाना पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर हत्यारे बेटे की तलाश शुरू की, जिसे नापा के करीब एक बगीची से गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढ़ें - बानसूर में कलयुगी बेटे ने अपनी मां को उतारा मौत के घाट

क्या है पूरा मामला : लालसोट एडिशनल एसपी लोकेश सोनवाल ने बताया कि भगवान सहाय शर्मा (60) पुत्र किस्तूरचंद शर्मा निवासी नापा का बास रामगढ़ पचवारा बुधवार को बैंक के काम से डीडवाना गया था. उस दौरान पत्नी पुष्पा और मंदबुद्धि बेटा गोविंद घर पर था, लेकिन जब शाम को करीब 5 बजे वो घर लौटा तो कमरे के नीचे से खून बह रहा था. वहीं, कमरे में कुंडी लगी थी. अनहोनी होने की आशंका पर कमरे का गेट खोलकर देखा तो पत्नी पुष्पा फर्श पर पड़ी थी. वहीं, उसके सिर से खून बह रहा था, जिसकी मौत हो चुकी थी. वहीं, बेटा गोविंद घर से फरार था. हत्या के मामले की सूचना मिलने पर रामगढ़ पचवारा थाना प्रभारी बुद्धिप्रसाद मौके पर पहुंचे. ऐसे में जांच करने पर सामने आया कि मृतका पुष्पा की हत्या उसी के मंदबुद्धि बेटे गोविंद ने की है.

मां की हत्या कर फरार हो गया था हत्यारा बेटा : एडिशनल एसपी लोकेश सोनवाल ने बताया कि मां की हत्या करने के बाद आरोपी गोविंद शर्मा (32) पुत्र भगवान सहाय शर्मा फरार हो गया. ऐसे में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर उसकी तलाश की गई, लेकिन आरोपी हत्या के बाद नापा के पास एक बगीची में जाकर छुप गया था. जिसे पुलिस ने काफी तलाशने के बाद गिरफ्तार कर लिया है. एडिशनल एसपी ने बताया कि आरोपी युवक मांधबुद्धि है, जो आए दिन परिवार के सदस्यों के साथ झगड़ा करता रहता था. ऐसे में बुधवार को किसी बात को लेकर गुस्से में उसने अपनी मां की हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें - आजीवन कारावास की सजा से फरार चल रहे आरोपी ने की मां और बेटे की हत्या

मृतका के दोनों बेटे मंदबुद्धि : एडिशनल एसपी लोकेश सोनवाल ने बताया कि मृतका पुष्पा के दो बेटे हैं, जिसमें गोविंद बड़ा है. वहीं, मृतका का छोटा बेटा भी मंदबुद्धि है, जिसके कारण छोटे बेटे को परिवार के लोग जंजीरों से बांधकर रखते हैं, लेकिन बड़े बेटे ने अपनी मां की हत्या करने से पूरा परिवार सदमे में है.

दौसा. जिले के रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक कलियुगी बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि आरोपी मंदबुद्धि है, जो बात-बात पर परिजनों से झगड़ा करता रहता था. ऐसे में बुधवार को किसी भारी चीज से उसने उसकी मां पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

लालसोट एडिशनल एसपी लोकेश सोनवाल ने बताया कि जिस वक्त आरोपी ने उसकी मां की हत्या की. उस समय दोनों मां-बेटे घर पर मौजूद थे. वहीं, आरोपी का पिता किसी जरूरी काम से बैंक गया हुआ था. ऐसे में आरोपी युवक का पिता जब घर पहुंचा तो पत्नी जमीन पर बेसुध पड़ी मिली. उसके सिर से खून बह रहा था. वहीं, मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची रामगढ़ थाना पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर हत्यारे बेटे की तलाश शुरू की, जिसे नापा के करीब एक बगीची से गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढ़ें - बानसूर में कलयुगी बेटे ने अपनी मां को उतारा मौत के घाट

क्या है पूरा मामला : लालसोट एडिशनल एसपी लोकेश सोनवाल ने बताया कि भगवान सहाय शर्मा (60) पुत्र किस्तूरचंद शर्मा निवासी नापा का बास रामगढ़ पचवारा बुधवार को बैंक के काम से डीडवाना गया था. उस दौरान पत्नी पुष्पा और मंदबुद्धि बेटा गोविंद घर पर था, लेकिन जब शाम को करीब 5 बजे वो घर लौटा तो कमरे के नीचे से खून बह रहा था. वहीं, कमरे में कुंडी लगी थी. अनहोनी होने की आशंका पर कमरे का गेट खोलकर देखा तो पत्नी पुष्पा फर्श पर पड़ी थी. वहीं, उसके सिर से खून बह रहा था, जिसकी मौत हो चुकी थी. वहीं, बेटा गोविंद घर से फरार था. हत्या के मामले की सूचना मिलने पर रामगढ़ पचवारा थाना प्रभारी बुद्धिप्रसाद मौके पर पहुंचे. ऐसे में जांच करने पर सामने आया कि मृतका पुष्पा की हत्या उसी के मंदबुद्धि बेटे गोविंद ने की है.

मां की हत्या कर फरार हो गया था हत्यारा बेटा : एडिशनल एसपी लोकेश सोनवाल ने बताया कि मां की हत्या करने के बाद आरोपी गोविंद शर्मा (32) पुत्र भगवान सहाय शर्मा फरार हो गया. ऐसे में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर उसकी तलाश की गई, लेकिन आरोपी हत्या के बाद नापा के पास एक बगीची में जाकर छुप गया था. जिसे पुलिस ने काफी तलाशने के बाद गिरफ्तार कर लिया है. एडिशनल एसपी ने बताया कि आरोपी युवक मांधबुद्धि है, जो आए दिन परिवार के सदस्यों के साथ झगड़ा करता रहता था. ऐसे में बुधवार को किसी बात को लेकर गुस्से में उसने अपनी मां की हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें - आजीवन कारावास की सजा से फरार चल रहे आरोपी ने की मां और बेटे की हत्या

मृतका के दोनों बेटे मंदबुद्धि : एडिशनल एसपी लोकेश सोनवाल ने बताया कि मृतका पुष्पा के दो बेटे हैं, जिसमें गोविंद बड़ा है. वहीं, मृतका का छोटा बेटा भी मंदबुद्धि है, जिसके कारण छोटे बेटे को परिवार के लोग जंजीरों से बांधकर रखते हैं, लेकिन बड़े बेटे ने अपनी मां की हत्या करने से पूरा परिवार सदमे में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.