जांजगीर चांपा : जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मेऊ से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक विक्षिप्त युवक हाईटेंशन लाइन की तार पर चढ़ गया, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पूरा इलाका घटनास्थल पर जमा हो गया है. यह नजारा बेहद खतरनाक और चिंताजनक है, क्योंकि हाईटेंशन तार में संचारित होने वाले विद्युत से युवक की जान भी जा सकती है.
राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना : यह घटना तब सामने आई, जब कुछ राहगीरों ने युवक को हाईटेंशन तार के खंभे पर चढ़ते हुए देखा. जिसके बाद राहगीरों ने फौरन पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लेने के प्रयास शुरू किया पुलिस ने बिजली विभाग को तुरंत सूचित किया और बिजली की आपूर्ति बंद करवाई, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके.
पुलिस का राहत और बचाव अभियान जारी : इस घटना ने स्थानीय लोग घबराए हुए हैं और उम्मीद कर रहे कि युवक को जल्द ही सुरक्षित नीचे उतार लिया जाएगा. स्थानीय लोगों की मानें तो युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, जिसकी वजह से उसने यह खतरनाक कदम उठाया है. वहीं पुलिस और राहत दल युवक को सुरक्षित उतारने के लिए प्रयास कर रहे हैं.
नोट: ईटीवी भारत लोगों से अपील करता है कि इस तरह का कदम कभी न उठाएं. यह जिंदगी के लिए जोखिम भरा हो सकता है.