ETV Bharat / state

पामगढ़ से गुजरने वाले हाईटेंशन तार पर चढ़ा युवक, इलाके में मची अफरा तफरी - youth climbed the high tension wire - YOUTH CLIMBED THE HIGH TENSION WIRE

जांजगीर चांपा जिले के ग्राम मेऊ में एक मानसिक रूप से कमजोर युवक हाईटेंशन तार पर चढ़ गया. राहगीरों ने जब उसे देखा तो आनन फानन में पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन बिजली विभाग को सूचित कर बिजली आपूर्ति बंद करवाई. पुलिस और राहत दल की टीम युवक को सुरक्षित उतारने के प्रयास कर रही है.

Janjgir Champa News
हाईटेंशन तार में चढ़ा युवक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 3, 2024, 4:55 PM IST

युवक के हाईटेंशन तार पर चढ़ने से मचा हडकंप (ETV Bharat)

जांजगीर चांपा : जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मेऊ से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक विक्षिप्त युवक हाईटेंशन लाइन की तार पर चढ़ गया, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पूरा इलाका घटनास्थल पर जमा हो गया है. यह नजारा बेहद खतरनाक और चिंताजनक है, क्योंकि हाईटेंशन तार में संचारित होने वाले विद्युत से युवक की जान भी जा सकती है.

राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना : यह घटना तब सामने आई, जब कुछ राहगीरों ने युवक को हाईटेंशन तार के खंभे पर चढ़ते हुए देखा. जिसके बाद राहगीरों ने फौरन पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लेने के प्रयास शुरू किया पुलिस ने बिजली विभाग को तुरंत सूचित किया और बिजली की आपूर्ति बंद करवाई, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके.

पुलिस का राहत और बचाव अभियान जारी : इस घटना ने स्थानीय लोग घबराए हुए हैं और उम्मीद कर रहे कि युवक को जल्द ही सुरक्षित नीचे उतार लिया जाएगा. स्थानीय लोगों की मानें तो युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, जिसकी वजह से उसने यह खतरनाक कदम उठाया है. वहीं पुलिस और राहत दल युवक को सुरक्षित उतारने के लिए प्रयास कर रहे हैं.

नोट: ईटीवी भारत लोगों से अपील करता है कि इस तरह का कदम कभी न उठाएं. यह जिंदगी के लिए जोखिम भरा हो सकता है.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का मौन प्रदर्शन, बढ़ते महिला अपराध पर रायपुर से बस्तर तक हल्ला बोल - Congress Silent protest
छत्तीसगढ़ में 32 लाख का गांजा जब्त, इंटर स्टेट गैंग से जुड़े हैं तार, ओडिशा से तस्करी का हुआ खुलासा - Action on ganja Smugglers
दंतेवाड़ा बीजापुर बॉर्डर पर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 9 माओवादियों के शव मिले, ऑटोमेटिक वेपन बरामद - Encounter in Dantewada

युवक के हाईटेंशन तार पर चढ़ने से मचा हडकंप (ETV Bharat)

जांजगीर चांपा : जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मेऊ से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक विक्षिप्त युवक हाईटेंशन लाइन की तार पर चढ़ गया, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पूरा इलाका घटनास्थल पर जमा हो गया है. यह नजारा बेहद खतरनाक और चिंताजनक है, क्योंकि हाईटेंशन तार में संचारित होने वाले विद्युत से युवक की जान भी जा सकती है.

राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना : यह घटना तब सामने आई, जब कुछ राहगीरों ने युवक को हाईटेंशन तार के खंभे पर चढ़ते हुए देखा. जिसके बाद राहगीरों ने फौरन पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लेने के प्रयास शुरू किया पुलिस ने बिजली विभाग को तुरंत सूचित किया और बिजली की आपूर्ति बंद करवाई, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके.

पुलिस का राहत और बचाव अभियान जारी : इस घटना ने स्थानीय लोग घबराए हुए हैं और उम्मीद कर रहे कि युवक को जल्द ही सुरक्षित नीचे उतार लिया जाएगा. स्थानीय लोगों की मानें तो युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, जिसकी वजह से उसने यह खतरनाक कदम उठाया है. वहीं पुलिस और राहत दल युवक को सुरक्षित उतारने के लिए प्रयास कर रहे हैं.

नोट: ईटीवी भारत लोगों से अपील करता है कि इस तरह का कदम कभी न उठाएं. यह जिंदगी के लिए जोखिम भरा हो सकता है.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का मौन प्रदर्शन, बढ़ते महिला अपराध पर रायपुर से बस्तर तक हल्ला बोल - Congress Silent protest
छत्तीसगढ़ में 32 लाख का गांजा जब्त, इंटर स्टेट गैंग से जुड़े हैं तार, ओडिशा से तस्करी का हुआ खुलासा - Action on ganja Smugglers
दंतेवाड़ा बीजापुर बॉर्डर पर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 9 माओवादियों के शव मिले, ऑटोमेटिक वेपन बरामद - Encounter in Dantewada
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.