ETV Bharat / state

धमतरी जनपद पंचायत में बवाल, जानिए सदस्यों ने क्यों खोला सीईओ के खिलाफ मोर्चा - DHAMTARI DISTRICT PANCHAYAT

नाराज जनपद सदस्यों ने मिलकर कलेक्टर से शिकायत की जिसके बाद विवाद सुलझा.

Dhamtari District Panchayat
सीईओ के खिलाफ नारेबाजी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 30, 2024, 5:48 PM IST

Updated : Dec 30, 2024, 6:39 PM IST

धमतरी: जनपद सीईओ के खिलाफ जनपद सदस्यों ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया. जनपद सदस्यों का कहना था कि सीईओ से जो जानकारी हम मांग रहे हैं वो नहीं दे रहे हैं. फंड में पैसे आ चुके हैं इसके बावजूद वो झूठ बोल रहे हैं कि पैसा नहीं आया है. जनपद सदस्यों का कहना था कि जनपद विकास निधि की राशि की जानकारी आखिर क्यों छुपाई जा रही है. जबकी नियमों के मुताबिक उनको फंड में आए पैसों की जानकारी मांगने का हक है.

जनपद सदस्यों ने की नारेबाजी: जनपद सदस्यों ने सीईओ की शिकायत जिला कलेक्टर से की. शिकायत के बाद कलेक्टर ने कहा कि टाइपिंग मिस्टेक के चलते ये दिक्कत हुई है. कलेक्टर ने कहा कि जो गलती थी उसे सुधार लिया गया है. गलती ठीक होने के बाद जनपद सदस्यों की शिकायत दूर हो चुकी है.

सीईओ के खिलाफ नारेबाजी (ETV Bharat)

क्या है विवाद के पीछे की वजह: दरअसल जनपद पंचायत धमतरी में साल 2024-25 के विकास कार्यों के लिए राशि आ चुकी है. आए हुए फंड से ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक विकास और सामाजिक न्याय से जुड़े काम कराए जाएंगे. विकास निधि की 60 प्रतिशत आवंटन राशि 32 लाख 40 हजार को बिना प्रस्ताव के आवंटित किए जाने पर ही जनपद सदस्य नाराज हैं. आरोप है कि बिना बैठक और प्रस्ताव के 20 दिसंबर को ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग को 38 लाख के 3 कार्यों का इस्टीमेट भेज दिया गया.

पेपर में कुछ वर्ड मिसिंग होने के चलते ये दिक्कत हुई है. गलती को सुधार लिया गया है और विवाद भी खत्म हो गया है. - नम्रता गांधी, कलेक्टर

क्या क्या काम होगा: ग्राम दरगहन में टीना शेड निर्माण और कंक्रीटीकरण कार्य 18 लाख की लागत से होगा. ग्राम रांवा में टीन शेड निर्माण और कंक्रीटीकरण 18 लाख की लागत से होगा. ग्राम लिमतरा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 2 लाख की लागत से किया जाएगा.

अलविदा 2024: धमतरी के लिए खुशी और गम भरा रहा साल, इन घटनाओं ने बनाई सुर्खियां
न्यू ईयर सेलिब्रेशन को मिलेगा रोमांच, धमतरी के इन टॉप टेन जगहों का करें रुख
धमतरी में राजसात किए गए वाहनों से होगी नक्सल ऑपरेशन में पेट्रोलिंग

धमतरी: जनपद सीईओ के खिलाफ जनपद सदस्यों ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया. जनपद सदस्यों का कहना था कि सीईओ से जो जानकारी हम मांग रहे हैं वो नहीं दे रहे हैं. फंड में पैसे आ चुके हैं इसके बावजूद वो झूठ बोल रहे हैं कि पैसा नहीं आया है. जनपद सदस्यों का कहना था कि जनपद विकास निधि की राशि की जानकारी आखिर क्यों छुपाई जा रही है. जबकी नियमों के मुताबिक उनको फंड में आए पैसों की जानकारी मांगने का हक है.

जनपद सदस्यों ने की नारेबाजी: जनपद सदस्यों ने सीईओ की शिकायत जिला कलेक्टर से की. शिकायत के बाद कलेक्टर ने कहा कि टाइपिंग मिस्टेक के चलते ये दिक्कत हुई है. कलेक्टर ने कहा कि जो गलती थी उसे सुधार लिया गया है. गलती ठीक होने के बाद जनपद सदस्यों की शिकायत दूर हो चुकी है.

सीईओ के खिलाफ नारेबाजी (ETV Bharat)

क्या है विवाद के पीछे की वजह: दरअसल जनपद पंचायत धमतरी में साल 2024-25 के विकास कार्यों के लिए राशि आ चुकी है. आए हुए फंड से ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक विकास और सामाजिक न्याय से जुड़े काम कराए जाएंगे. विकास निधि की 60 प्रतिशत आवंटन राशि 32 लाख 40 हजार को बिना प्रस्ताव के आवंटित किए जाने पर ही जनपद सदस्य नाराज हैं. आरोप है कि बिना बैठक और प्रस्ताव के 20 दिसंबर को ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग को 38 लाख के 3 कार्यों का इस्टीमेट भेज दिया गया.

पेपर में कुछ वर्ड मिसिंग होने के चलते ये दिक्कत हुई है. गलती को सुधार लिया गया है और विवाद भी खत्म हो गया है. - नम्रता गांधी, कलेक्टर

क्या क्या काम होगा: ग्राम दरगहन में टीना शेड निर्माण और कंक्रीटीकरण कार्य 18 लाख की लागत से होगा. ग्राम रांवा में टीन शेड निर्माण और कंक्रीटीकरण 18 लाख की लागत से होगा. ग्राम लिमतरा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 2 लाख की लागत से किया जाएगा.

अलविदा 2024: धमतरी के लिए खुशी और गम भरा रहा साल, इन घटनाओं ने बनाई सुर्खियां
न्यू ईयर सेलिब्रेशन को मिलेगा रोमांच, धमतरी के इन टॉप टेन जगहों का करें रुख
धमतरी में राजसात किए गए वाहनों से होगी नक्सल ऑपरेशन में पेट्रोलिंग
Last Updated : Dec 30, 2024, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.