पिथौरागढ़: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए भारत-नेपाल सीमा समन्वय समिति की बैठक पिथौरागढ़ जिलाधिकारी रीना जोशी और प्रमुख जिल्ला अधिकारी किरण जोशी, दार्चुला (नेपाल) की संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में दोनों देशों के अधिकारियों द्वारा विभिन्न एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा की गई. पिथौरागढ़ जिले की धारचूला और डीडीहाट विधानसभा की सीमा नेपाल से लगती है.
भारत की ओर से जिलाधिकारी रीना जोशी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा वास्तविक मतदान से 72 घंटे पहले सील किए जाने और सीमा पर नशीली दवाओं समेत सहयोगी एजेंसियों के बीच समन्वय जैसे कई मुद्दों को लेकर विचार विमर्श किया गया. वहीं, नेपाल के प्रमुख जिल्लाधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया कि भारत में होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता में नेपाल की ओर से पूर्ण सहयोग किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों के मध्य सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु भी व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जाएंगे. बैठक दोनों देशों के बीच एक दूसरे को पूर्ण सहयोग के साथ सूचनाओं के आदान-प्रदान किए जाने की सहमति बनी. मतदान दिवस के 72 घंटे पूर्व सीमा सील की जाती है. इस दौरान विशेष पास जारी हो सके, इसके लिए दोनों देश के अधिकारी एक-दूसरे को सूचनाओं के आदान-प्रदान के साथ आपसी सहयोग करेंगे. इसके अतिरिक्त बैठक में भारतीय मतदाता पहचान पत्र के लिए जिलाधिकारी पिथौरागढ़ ने कहा जिन बेटियों की शादी भारत में हो जाती है और यहां उनके पहचान पत्र नहीं बन पा रहे हैं, इसके लिए सहयोग करें, ताकि उनके पास एक ही देश की नागरिकता हो.
ये भी पढ़ेंः चमोली में पीठासीन अधिकारी और कर्मियों की ट्रेनिंग शुरू, देहरादून में प्रत्याशियों के नामांकन की तैयारी पूरी