ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव को लेकर हुई भारत-नेपाल अफसरों की बैठक, 72 घंटे पहले सील होंगी अंतरराष्ट्रीय सीमाएं - Lok Sabha elections 2024

India Nepal Officers meeting in Pithoragarh लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारत और नेपाल के अधिकारियों की पिथौरागढ़ में बैठक हुई. बैठक में कई मुद्दों को लेकर दोनों देशों को बीच बातचीत हुई.

PHOTO-ETV BHARAT
फोटो-ईटीवी भारत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 19, 2024, 8:39 PM IST

लोकसभा चुनाव को लेकर हुई भारत-नेपाल अफसरों की बैठक

पिथौरागढ़: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए भारत-नेपाल सीमा समन्वय समिति की बैठक पिथौरागढ़ जिलाधिकारी रीना जोशी और प्रमुख जिल्ला अधिकारी किरण जोशी, दार्चुला (नेपाल) की संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में दोनों देशों के अधिकारियों द्वारा विभिन्न एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा की गई. पिथौरागढ़ जिले की धारचूला और डीडीहाट विधानसभा की सीमा नेपाल से लगती है.

भारत की ओर से जिलाधिकारी रीना जोशी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा वास्तविक मतदान से 72 घंटे पहले सील किए जाने और सीमा पर नशीली दवाओं समेत सहयोगी एजेंसियों के बीच समन्वय जैसे कई मुद्दों को लेकर विचार विमर्श किया गया. वहीं, नेपाल के प्रमुख जिल्लाधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया कि भारत में होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता में नेपाल की ओर से पूर्ण सहयोग किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों के मध्य सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु भी व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जाएंगे. बैठक दोनों देशों के बीच एक दूसरे को पूर्ण सहयोग के साथ सूचनाओं के आदान-प्रदान किए जाने की सहमति बनी. मतदान दिवस के 72 घंटे पूर्व सीमा सील की जाती है. इस दौरान विशेष पास जारी हो सके, इसके लिए दोनों देश के अधिकारी एक-दूसरे को सूचनाओं के आदान-प्रदान के साथ आपसी सहयोग करेंगे. इसके अतिरिक्त बैठक में भारतीय मतदाता पहचान पत्र के लिए जिलाधिकारी पिथौरागढ़ ने कहा जिन बेटियों की शादी भारत में हो जाती है और यहां उनके पहचान पत्र नहीं बन पा रहे हैं, इसके लिए सहयोग करें, ताकि उनके पास एक ही देश की नागरिकता हो.

ये भी पढ़ेंः चमोली में पीठासीन अधिकारी और कर्मियों की ट्रेनिंग शुरू, देहरादून में प्रत्याशियों के नामांकन की तैयारी पूरी

लोकसभा चुनाव को लेकर हुई भारत-नेपाल अफसरों की बैठक

पिथौरागढ़: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए भारत-नेपाल सीमा समन्वय समिति की बैठक पिथौरागढ़ जिलाधिकारी रीना जोशी और प्रमुख जिल्ला अधिकारी किरण जोशी, दार्चुला (नेपाल) की संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में दोनों देशों के अधिकारियों द्वारा विभिन्न एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा की गई. पिथौरागढ़ जिले की धारचूला और डीडीहाट विधानसभा की सीमा नेपाल से लगती है.

भारत की ओर से जिलाधिकारी रीना जोशी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा वास्तविक मतदान से 72 घंटे पहले सील किए जाने और सीमा पर नशीली दवाओं समेत सहयोगी एजेंसियों के बीच समन्वय जैसे कई मुद्दों को लेकर विचार विमर्श किया गया. वहीं, नेपाल के प्रमुख जिल्लाधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया कि भारत में होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता में नेपाल की ओर से पूर्ण सहयोग किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों के मध्य सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु भी व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जाएंगे. बैठक दोनों देशों के बीच एक दूसरे को पूर्ण सहयोग के साथ सूचनाओं के आदान-प्रदान किए जाने की सहमति बनी. मतदान दिवस के 72 घंटे पूर्व सीमा सील की जाती है. इस दौरान विशेष पास जारी हो सके, इसके लिए दोनों देश के अधिकारी एक-दूसरे को सूचनाओं के आदान-प्रदान के साथ आपसी सहयोग करेंगे. इसके अतिरिक्त बैठक में भारतीय मतदाता पहचान पत्र के लिए जिलाधिकारी पिथौरागढ़ ने कहा जिन बेटियों की शादी भारत में हो जाती है और यहां उनके पहचान पत्र नहीं बन पा रहे हैं, इसके लिए सहयोग करें, ताकि उनके पास एक ही देश की नागरिकता हो.

ये भी पढ़ेंः चमोली में पीठासीन अधिकारी और कर्मियों की ट्रेनिंग शुरू, देहरादून में प्रत्याशियों के नामांकन की तैयारी पूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.