ETV Bharat / state

पैसों के लेनदेन में सिर में गोली मारकर अधेड़ की हत्या, रजवाहे के पास खेत में फेंकी लाश - MEERUT MURDER OVER MONEY DISPUTE

murder over money dispute: मेरठ में 40 लाख के लेनदेन में वारदात. मुजफ्फरनगर का रहने वाला था अधेड़.

Etv Bharat
पैसों के लेनदेन में बेरहमी से हत्या (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 25, 2024, 7:48 AM IST

मेरठ : जिले के सरधना क्षेत्र के डहार गांव में सूखे रजवाहे के पास एक अधेड़ का शव मिला था. शव की हालत देखकर लग रहा था कि हत्या बेरहमी से की गई थी. उसके सिर पर गोली लगी थी और शव पर किसी अन्य चोट के निशान नहीं थे. पुलिस ने काफी कोशिशों के बाद शव की शिनाख्त की. इसकी सूचना उसके परिजनों दी. मृतक मुरसलीन (42) पुत्र मीरहसन निवासी जोला जिला मुजफ्फरनगर का रहने वाला था.

थाना पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में ऐसा लगता है, कि मुरसलीन की हत्या कहीं और की गई है. उसके बाद उसका शव रजवाहे के पास लाकर फेंक दिया गया है. शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई. गांव के लोगों ने पुलिस को खबर दी थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस का कहना है, कि शुरुआत में शव की पहचान नहीं हो सकी थी, इसलिए पुलिस ने मृतक की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल की थी. इसके बाद मुरसलीन के परिजनों ने शव की पहचान की. पुलिस ने उन्हें सूचना देकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़े-करवा चौथ के बहाने प्रेमी को मुंबई से बुलाया, फिर करंट के झटके देकर मार डाला, प्रेमिका और उसके दो साथी गिरफ्तार

वही मुरसलीन के बेटे तासीन ने बताया कि गांव के 2 लड़के मुजम्मिल और आसू से हमारा 40 लाख रुपये के लेनदेन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है. गुरुवार की सुबह 10 से 11 बजे के आसपास ये दोनों लड़के जो आपस में भाई हैं, हमारे घर पर पापा को बुलाने आए थे. कहा कि कुटी वाले भट्टे पर चलेंगे. फिर पापा को घर से लेकर चले गए. इसके बाद उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. फिर यहां रजवाहे पर शव फेक दिया.

बेटे ने बताया, कि हमारा इन दोनों लड़कों से केवल रुपयों का विवाद है. हमारा उन दोनों से कोई थाना, कोर्ट नहीं चल रहा है. लेकिन ये दोनों हमारे साथ ऐसा करेंगे सोचा नहीं था. आरोपियों ने मुरसलीन के सिर में दाएं तरफ गोली मारी है. दोपहर 11 बजे दोनों लड़के मुरसलीन को बुलाकर ले गए थे.

एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक की पहचान हो चुकी है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है, ताकि जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ा जा सके. फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है, कि मुरसलीन की हत्या की वजह क्या थी और क्या यह जमीन विवाद से जुड़ा मामला है. गांव में तनाव का माहौल है. लोग सच्चाई सामने आने का इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़े-ईंट से कूचकर दिव्यांग युवक की निर्मम हत्या, बगीचे में शव मिलने से मचा हड़कंप

मेरठ : जिले के सरधना क्षेत्र के डहार गांव में सूखे रजवाहे के पास एक अधेड़ का शव मिला था. शव की हालत देखकर लग रहा था कि हत्या बेरहमी से की गई थी. उसके सिर पर गोली लगी थी और शव पर किसी अन्य चोट के निशान नहीं थे. पुलिस ने काफी कोशिशों के बाद शव की शिनाख्त की. इसकी सूचना उसके परिजनों दी. मृतक मुरसलीन (42) पुत्र मीरहसन निवासी जोला जिला मुजफ्फरनगर का रहने वाला था.

थाना पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में ऐसा लगता है, कि मुरसलीन की हत्या कहीं और की गई है. उसके बाद उसका शव रजवाहे के पास लाकर फेंक दिया गया है. शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई. गांव के लोगों ने पुलिस को खबर दी थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस का कहना है, कि शुरुआत में शव की पहचान नहीं हो सकी थी, इसलिए पुलिस ने मृतक की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल की थी. इसके बाद मुरसलीन के परिजनों ने शव की पहचान की. पुलिस ने उन्हें सूचना देकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़े-करवा चौथ के बहाने प्रेमी को मुंबई से बुलाया, फिर करंट के झटके देकर मार डाला, प्रेमिका और उसके दो साथी गिरफ्तार

वही मुरसलीन के बेटे तासीन ने बताया कि गांव के 2 लड़के मुजम्मिल और आसू से हमारा 40 लाख रुपये के लेनदेन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है. गुरुवार की सुबह 10 से 11 बजे के आसपास ये दोनों लड़के जो आपस में भाई हैं, हमारे घर पर पापा को बुलाने आए थे. कहा कि कुटी वाले भट्टे पर चलेंगे. फिर पापा को घर से लेकर चले गए. इसके बाद उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. फिर यहां रजवाहे पर शव फेक दिया.

बेटे ने बताया, कि हमारा इन दोनों लड़कों से केवल रुपयों का विवाद है. हमारा उन दोनों से कोई थाना, कोर्ट नहीं चल रहा है. लेकिन ये दोनों हमारे साथ ऐसा करेंगे सोचा नहीं था. आरोपियों ने मुरसलीन के सिर में दाएं तरफ गोली मारी है. दोपहर 11 बजे दोनों लड़के मुरसलीन को बुलाकर ले गए थे.

एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक की पहचान हो चुकी है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है, ताकि जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ा जा सके. फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है, कि मुरसलीन की हत्या की वजह क्या थी और क्या यह जमीन विवाद से जुड़ा मामला है. गांव में तनाव का माहौल है. लोग सच्चाई सामने आने का इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़े-ईंट से कूचकर दिव्यांग युवक की निर्मम हत्या, बगीचे में शव मिलने से मचा हड़कंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.