ETV Bharat / state

मेरठ में दबंग टीचर ने पुलिस कॉन्स्टेबल को मारपीट कर किया लहूलुहान, जानें वजह - Police constable assaulted - POLICE CONSTABLE ASSAULTED

मेरठ में एक स्कूल के टीचर ने पुलिस कॉन्स्टेबल को मारपीट (Police Constable Assaulted) कर लहूलुहान कर दिया. मारपीट में घायल सिपाही थाने पहुंचा, तो वहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद उसने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई.

परिवार के साथ एसएसपी पहुंचा पुलिस कॉन्स्टेबल ब्रज मोहन.
परिवार के साथ एसएसपी पहुंचा पुलिस कॉन्स्टेबल ब्रज मोहन. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 14, 2024, 7:32 PM IST

मेरठ : थाना टीपीनगर क्षेत्र में रहने वाले पुलिस कॉन्स्टेबल कॉन्स्टेबल ब्रज पर एक शिक्षक ने साथियों के साथ हमला कर दिया. हमले में पुलिस लाइन में तैनात कॉन्स्टेबल को गंभीर चोटें आई हैं. आरोप है कि सिपाही के सिर में लोहे की राॅड से मारा है. इसकी शिकायत लेकर सिपाही थाने पहुंचा, तो वहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद पुलिस कॉन्स्टेबल ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है. मारपीट के पीछे की वजह बच्चों की फीस में हेराफेरी बताई जा रही है.

पुलिस कॉन्स्टेबल ब्रज मोहन की पत्नी राधा का आरोप है कि स्कूल की प्रधानाचार्य और वैन ड्राइवर, स्कूल के मास्टर ने बच्चों की फीस के बाबत एक लाख रुपये लिए थे. इसके बावजूद रजिस्टर में केवल 20 हजार रुपये चढ़ाए. इसके बाद फीस न जमा होने की बात कहकर बच्चों को रोज परेशान किया जाने लगा और स्कूल से भी भगा दिया गया. इस बात जानकारी पति ब्रजमोहन को हुई, तो उसने इसका विरोध किया. इस पर स्कूल के लोगों ने परिवार पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया. इस दौरान ब्रजमोहन को सीढ़ियों से घसीटते हुए नीचे ले गए और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. हमलावरों की मारपीट में ब्रजमोहन गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए.



राधा के अनुसार घटना के बाबत थाना टीपीनगर में प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन थानेदार ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके चलते घायल ब्रजमोहन का निजी स्तर से इलाज कराना पड़ा. इसके बाद ब्रजमोहन ने बुधवार को परिवार के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है. एसएसपी मेरठ विपिन टाडा का कहना है कि थाना टीपीनगर को आदेश जारी किया गया है. कॉन्स्टेबल पर हुए हमले की जांच की जा रही है. दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

मेरठ : थाना टीपीनगर क्षेत्र में रहने वाले पुलिस कॉन्स्टेबल कॉन्स्टेबल ब्रज पर एक शिक्षक ने साथियों के साथ हमला कर दिया. हमले में पुलिस लाइन में तैनात कॉन्स्टेबल को गंभीर चोटें आई हैं. आरोप है कि सिपाही के सिर में लोहे की राॅड से मारा है. इसकी शिकायत लेकर सिपाही थाने पहुंचा, तो वहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद पुलिस कॉन्स्टेबल ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है. मारपीट के पीछे की वजह बच्चों की फीस में हेराफेरी बताई जा रही है.

पुलिस कॉन्स्टेबल ब्रज मोहन की पत्नी राधा का आरोप है कि स्कूल की प्रधानाचार्य और वैन ड्राइवर, स्कूल के मास्टर ने बच्चों की फीस के बाबत एक लाख रुपये लिए थे. इसके बावजूद रजिस्टर में केवल 20 हजार रुपये चढ़ाए. इसके बाद फीस न जमा होने की बात कहकर बच्चों को रोज परेशान किया जाने लगा और स्कूल से भी भगा दिया गया. इस बात जानकारी पति ब्रजमोहन को हुई, तो उसने इसका विरोध किया. इस पर स्कूल के लोगों ने परिवार पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया. इस दौरान ब्रजमोहन को सीढ़ियों से घसीटते हुए नीचे ले गए और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. हमलावरों की मारपीट में ब्रजमोहन गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए.



राधा के अनुसार घटना के बाबत थाना टीपीनगर में प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन थानेदार ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके चलते घायल ब्रजमोहन का निजी स्तर से इलाज कराना पड़ा. इसके बाद ब्रजमोहन ने बुधवार को परिवार के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है. एसएसपी मेरठ विपिन टाडा का कहना है कि थाना टीपीनगर को आदेश जारी किया गया है. कॉन्स्टेबल पर हुए हमले की जांच की जा रही है. दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : सूरत में झगड़ा रोकने गए पुलिस कांस्टेबल पर हमला, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

यह भी पढ़ें : सहारनपुर में पुलिस पर हमला, घेरकर पीटा; गांववालों ने आंखों में मिर्च झोंक स्मैक तस्कर छुड़ाया, महिला दारोगा समेत 6 पुलिसकर्मी घायल - Attack on UP Police

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.