मेरठ : मेरठ में शनिवार को सिटी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के एक पेट्रोल भरे वैगन (डिब्बे) में अचानक आग लग गई. वैगन में पैट्रोल भरा हुआ था. आग लगने से रेल अधिकारियों में अफरातफरी मच गई. इस दौरान सूचना दमकल विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची दमकल टीम ने पहले वैगन को मालगाड़ी से अलग किया. इसके बाद दो दमकल वाहनों की मदद से आग बुझायी. यह मालगाड़ी मेरठ के परतापुर स्थित तेल डिपो में जानी थी.
अग्निशमन विभाग के अधिकारी आकाश कुमार ने बताया कि शनिवार को सिटी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के एक वैगन (डिब्बे) में आग लगने की सूचना मिली थी. इसके बाद तत्काल दमकल दस्ते को रवाना किया गया. एक दमकल घंटाघर और दूसरा दमकल पुलिस लाइन से मौके पर पहुंचा. इसके बाद अग्निशमन दस्ते ने पहले पेट्रोल भरे वैगन को मालगाड़ी से अलग किया गया और दूर ले जाकर आग बुझाई गई.
अग्निशमन विभाग के अधिकारी के अनुसार वैगन में 65 हजार लीटर पेट्रोल भरा हुआ था. यह मालगाड़ी परतापुर तेल डिपो जा रही थी. हालांकि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है. अग्निशमन विभाग के साथ इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अधिकारी आग लगने के कारणों की जानकारी जुटा रहे हैं. फिलहाल अग्निशमन विभाग की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया है.
यह भी पढ़ें : Watch Video: पावर लूम फैक्ट्री में लगी आग, करोड़ों का सामान जलकर राख