मेरठ: वसूलीबाज पुलिसकर्मियों के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सख्त कदम उठाते हुए एक साथ 37 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है.
यह सभी पुलिसकर्मी अलग अलग थाना क्षेत्रों में तैनात थे. इसके साथ ही वह थानेदारों के कारखास थे जो कि अवैध वसूली में लिप्त थे.
इस बारे में बकायदा ऐसे पुलिसकर्मियों की नाम की लिस्ट भी सार्वजनिक की गई है. यह एक्शन जिले के कई पुलिस अधीक्षकों और कई सीओ की रिपोर्ट के बाद लिया गया है. खास बात यह है, कि लाईन हाजिर की कार्रवाई में 5 महिला पुलिस कर्मी भी शामिल हैं. महिला पुलिस कर्मियों के खिलाफ काम में लापरवाही की शिकायतें थीं.
इसे भी पढ़े-कमिश्नर ने लिया फीडबैक, लोगों ने घूसखोर पुलिसवालों के नाम बताए खटाखट खटाखट खटाखट... 56 पर एक्शन - 56 policemen suspended in up
गौरतलब है, कि इससे पहले मेरठ में अपनी कार्यशैली से हमेशा पसंद किए जाने वाले यूपी के शानदार अफसरों में शुमार प्रभाकर चौधरी ने एसएसपी रहते हुए अब से पहले एक साथ 75 ऐसे थानेदारों के कारखास पुलिसकर्मियों को एक साथ लाइनहाजिर किया था. तब प्रभाकर चौधरी ने जिन्हें एक साथ लाइन हाजिर किया गया था, उस वक्त ऐसे चिन्हित पुलिसकर्मियों को अन्य ड्यूटी में लगाया जाता था. तब आलम यह हुआ, कि ऐसे तमाम पुलिसकर्मी मौका पाकर मेरठ से फुर्र हो गये थे.
मेरठ एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के मुताबिक जिन 37 पुलिस कर्मियों को लाईन हाजिर किया गया है, उनमें हेड कांस्टेबल, और कांस्टेबल को एक साथ लाइन हाजिर किया गया है. उनके विरुद्ध लगातार शिकायतें मिल रही थीं.
बता दें, कि पुलिस कप्तान ने जिन पुलिसकर्मियों पर यह कार्रवाई की है, उनमें से मेरठ के गंगानगर, इंचौली, सरधना, मुंडाली, टीपीनगर,सरूरपुर, जानी, लिसाड़ी गेट, देहली गेट, लोहियानगर, किठौर, खरखौदा, ब्रह्मपुरी, परतापुर और हस्तिनापुर थाने के पुलिसकर्मी शामिल हैं. मेरठ एसएसपी ने सभी को तत्काल बिना किसी विलम्ब के पुलिस लाइन में आमद कराने का आदेश दिया है.
यह भी पढ़े-आगरा में 24 घंटे में 56 पुलिसकर्मी सस्पेंड, मची खलबली - 56 policemen suspended in Agra