ETV Bharat / state

मेरठ में करंट से बुजुर्ग दंपति की मौत, बचाने में भाई भी हुआ घायल - Elderly couple electrocuted

मेरठ के ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र में वायरिंग के दौरान बुजुर्ग दंपति की करंट से मौत (Elderly Couple Electrocuted) हो गई. इस दौरान बचाने दौड़े बुजुर्ग का भाई भी लहूलुहान हो गया.

करंट से दंपती की मौत. फाइल फोटो
करंट से दंपती की मौत. फाइल फोटो (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 4, 2024, 1:32 PM IST

मेरठ : ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र में बुजुर्ग दंपति की करंट लगने से मौत हो गई. चीख सुनकर एक शख्स को भी करंट लगा, हालांकि लोगों ने उसे बचा लिया. मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि ब्रह्मपुरी के दिल्ली रोड स्थित सूर्यापुरम कॉलोनी में पाइप में तार डाल रहे किसान करतार सिंह नागर करंट की चपेट में आ गए थे उन्हें बचाने दौड़ीं उनकी पत्नी मुनेश (57) भी करंट की चपेट में आ गईं. करंट के लगने से दंपती की मौके पर ही मौत हो गई. भाभी मुनेश की चीख सुनकर बचाने दौड़े देवर को भी करंट लग गया. हालांकि इसी बीच कई पड़ोसी मौके पर पहुंचे और किसी ने बिजली सप्लाई बंद करके उसकी जान बचाई.

मूलरूप से किठौर के छुछाई गांव निवासी करतार सिंह नागर किसान थे. वे अपनी पत्नी मुनेश के साथ सूर्यापुरम काॅलोनी में रह रहे थे. उनके दो बेटे अमरजीत और अजीत गौतमबुद्धनगर में रहकर ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं. माता पिता की मौत से दोनों का रो रो कर बुरा हाल है. बताया गया कि मकान में बिजली फिटिंग पूरी तरह से नहीं हो पाई थी. मोहल्लेवालों ने बताया कि करतार सिंह चारपाई पर खड़े होकर वायरिंग में बिजली का तार डाल रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया.

मेरठ : ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र में बुजुर्ग दंपति की करंट लगने से मौत हो गई. चीख सुनकर एक शख्स को भी करंट लगा, हालांकि लोगों ने उसे बचा लिया. मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि ब्रह्मपुरी के दिल्ली रोड स्थित सूर्यापुरम कॉलोनी में पाइप में तार डाल रहे किसान करतार सिंह नागर करंट की चपेट में आ गए थे उन्हें बचाने दौड़ीं उनकी पत्नी मुनेश (57) भी करंट की चपेट में आ गईं. करंट के लगने से दंपती की मौके पर ही मौत हो गई. भाभी मुनेश की चीख सुनकर बचाने दौड़े देवर को भी करंट लग गया. हालांकि इसी बीच कई पड़ोसी मौके पर पहुंचे और किसी ने बिजली सप्लाई बंद करके उसकी जान बचाई.

मूलरूप से किठौर के छुछाई गांव निवासी करतार सिंह नागर किसान थे. वे अपनी पत्नी मुनेश के साथ सूर्यापुरम काॅलोनी में रह रहे थे. उनके दो बेटे अमरजीत और अजीत गौतमबुद्धनगर में रहकर ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं. माता पिता की मौत से दोनों का रो रो कर बुरा हाल है. बताया गया कि मकान में बिजली फिटिंग पूरी तरह से नहीं हो पाई थी. मोहल्लेवालों ने बताया कि करतार सिंह चारपाई पर खड़े होकर वायरिंग में बिजली का तार डाल रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया.

यह भी पढ़ें : खेत में चारा लेने गए देवर-भाभी की करंट से मौत, खेत में अवैध रूप से लगाए गए थे बिजली के तार - Death Due to Electrocution

यह भी पढ़ें : रक्षाबंधन पर दुखद हादसा, मोबाइल फोन चार्ज करने के दौरान मां-बेटी की करंट से मौत - mother daughter death by current

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.