ETV Bharat / state

मेरठ में भाजपा के 'राम' का क्या प्रचार करेंगे 'लक्ष्मण' और 'सीता', जानिए अरुण गोविल ने क्या कहा - Meerut Lok Sabha Seat

Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी ने मेरठ लोकसभा क्षेत्र से तीन बार के सांसद का टिकट काटकर देश के सबसे चर्चित टीवी धारावाहिक रामायण के "राम" यानी अरुण गोविल को चुनाव मैदान में उतारा है. पिछले कई दिन से वह अपने लिए बीजेपी नेताओं संग माहौल बनाने में लगे हैं. उनके क्या मुद्दे हैं, मेरठ को लेकर उनकी क्या योजना है, इन सभी सवालों के साथ ईटीवी भारत ने उनसे बात की. पेश है बातचीत के कुछ अंश...

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 2, 2024, 12:48 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 1:42 PM IST

Etv BhLok Sabha Elections 2024arat
Lok Sabha Elections 2024Etv Bharat
Lok Sabha Elections 2024

मेरठ: यूपी की मेरठ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने रामायण सीरियल में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को प्रत्याशी बनाया है. चुनाव प्रचार के दौरान ईटीवी भारत से उन्होंने बातचीत की. हालांकि, कुछ सवालों के जवाब अभी वह देने से बचते नजर आए.

सवाल: मेरठ में आपके लिए किस तरह का माहौल है, क्या संभावनाएं देख पा रहे हैं?

जवाब: माहौल बहुत अच्छा है. हर तरफ मेरठ समेत देश में राममय माहौल है. जहां भी वे जाते हैं बहुत स्वागत हो रहा है. बहुत प्यार उन्हें मिल रहा है. उनके लिए वास्तव में अच्छा माहौल है. लोगों से मिल रहे सहयोग से वह प्रसन्न हैं.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

सवाल: चुनाव लड़ने का यह उनका पहला अनुभव है, कैसा महसूस कर रहे हैं.

जवाब: बिल्कुल यह उनका पहला अनुभव है, जब वह कोई चुनाव लड़ रहे हैं. अभी तो जनसंपर्क ही कर रहे हैं, जिसे हार्ड-कोर प्रचार करना कहते हैं. नामांकन पर्चा भरने के बाद प्रचार करने के ढंग और तरीके को लेकर रणनीति बनाएंगे. संगठन जैसी चुनाव प्रचार को लेकर रणनीति बनाएगा, उसी के आधार पर आगे काम किया जाएगा.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

सवाल: बचपन आपका मेरठ में ही गुजरा है, यहां की गलियों में खेलते हुए बड़े हुए हैं, आज क्या परिवर्तन देखते हैं? क्या प्लान करके चल रहे हैं?

जवाब: मैं एक वक्त में एक ही काम करता हूं, जो पहले काम हाथ में होता है, उसी को लेकर आगे बढ़ता हूं. उससे आगे के चार काम मैं नहीं सोच पाता हूं. अभी तो उनका उद्देश्य यह है कि वह जनसंपर्क करें और मतदाताओं को मोटिवेट करें. उसके बाद परिणाम आएंगे और जब हम चुन कर आ जाएंगे तब हम सोचेंगे कि क्या क्या काम करने हैं.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

सवाल: क्या रामायण के 'राम' के लिए 'सीता' और 'लक्ष्मण' प्रचार करेंगे?
जवाब: रणनीति बन रही है, बताएंगे आगे क्या होता है, किस तरह से प्रचार करना है.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

सवाल: क्या पार्टी ने मेरठ लोकसभा सीट के बाहर भी प्रचार करने के लिए बात की है?

जवाब: इस पर अभी कुछ भी बोलना जल्दबाजी होगी.

सवाल: चुनाव में क्या विजन लेकर उतरे हैं, अगर सांसद बनते हैं तो क्या करना है?

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

जवाब: अभी तो यह बहुत लंबी बात है, पहले नामांकन करना है, उसके बाद 26 को पोलिंग है. फिर 4 जून को रिजल्ट आएगा. उसके बाद 4 जून को काउंटिंग होगी. फिर परिणाम घोषित होगा. रिजल्ट आएगा, उसके बाद हम सोचेंगे कि क्या करें.

सवाल: जनता का प्यार मिल रहा है?

जवाब: बहुत प्यार मिल रहा है.

ये भी पढ़ेंः BJP के भगवा रंग में रमे 'राम' अरुण गोविल कांग्रेस के लिए मांग चुके हैं वोट, 35 साल पहले इस सीट पर किया प्रचार

Lok Sabha Elections 2024

मेरठ: यूपी की मेरठ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने रामायण सीरियल में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को प्रत्याशी बनाया है. चुनाव प्रचार के दौरान ईटीवी भारत से उन्होंने बातचीत की. हालांकि, कुछ सवालों के जवाब अभी वह देने से बचते नजर आए.

सवाल: मेरठ में आपके लिए किस तरह का माहौल है, क्या संभावनाएं देख पा रहे हैं?

जवाब: माहौल बहुत अच्छा है. हर तरफ मेरठ समेत देश में राममय माहौल है. जहां भी वे जाते हैं बहुत स्वागत हो रहा है. बहुत प्यार उन्हें मिल रहा है. उनके लिए वास्तव में अच्छा माहौल है. लोगों से मिल रहे सहयोग से वह प्रसन्न हैं.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

सवाल: चुनाव लड़ने का यह उनका पहला अनुभव है, कैसा महसूस कर रहे हैं.

जवाब: बिल्कुल यह उनका पहला अनुभव है, जब वह कोई चुनाव लड़ रहे हैं. अभी तो जनसंपर्क ही कर रहे हैं, जिसे हार्ड-कोर प्रचार करना कहते हैं. नामांकन पर्चा भरने के बाद प्रचार करने के ढंग और तरीके को लेकर रणनीति बनाएंगे. संगठन जैसी चुनाव प्रचार को लेकर रणनीति बनाएगा, उसी के आधार पर आगे काम किया जाएगा.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

सवाल: बचपन आपका मेरठ में ही गुजरा है, यहां की गलियों में खेलते हुए बड़े हुए हैं, आज क्या परिवर्तन देखते हैं? क्या प्लान करके चल रहे हैं?

जवाब: मैं एक वक्त में एक ही काम करता हूं, जो पहले काम हाथ में होता है, उसी को लेकर आगे बढ़ता हूं. उससे आगे के चार काम मैं नहीं सोच पाता हूं. अभी तो उनका उद्देश्य यह है कि वह जनसंपर्क करें और मतदाताओं को मोटिवेट करें. उसके बाद परिणाम आएंगे और जब हम चुन कर आ जाएंगे तब हम सोचेंगे कि क्या क्या काम करने हैं.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

सवाल: क्या रामायण के 'राम' के लिए 'सीता' और 'लक्ष्मण' प्रचार करेंगे?
जवाब: रणनीति बन रही है, बताएंगे आगे क्या होता है, किस तरह से प्रचार करना है.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

सवाल: क्या पार्टी ने मेरठ लोकसभा सीट के बाहर भी प्रचार करने के लिए बात की है?

जवाब: इस पर अभी कुछ भी बोलना जल्दबाजी होगी.

सवाल: चुनाव में क्या विजन लेकर उतरे हैं, अगर सांसद बनते हैं तो क्या करना है?

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

जवाब: अभी तो यह बहुत लंबी बात है, पहले नामांकन करना है, उसके बाद 26 को पोलिंग है. फिर 4 जून को रिजल्ट आएगा. उसके बाद 4 जून को काउंटिंग होगी. फिर परिणाम घोषित होगा. रिजल्ट आएगा, उसके बाद हम सोचेंगे कि क्या करें.

सवाल: जनता का प्यार मिल रहा है?

जवाब: बहुत प्यार मिल रहा है.

ये भी पढ़ेंः BJP के भगवा रंग में रमे 'राम' अरुण गोविल कांग्रेस के लिए मांग चुके हैं वोट, 35 साल पहले इस सीट पर किया प्रचार

Last Updated : Apr 2, 2024, 1:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.