मेरठ : जिले के केएल इंटरनेशनल स्कूल के म्यूजिक टीचर ने बुधवार को आत्महत्या कर ली. उनका शव रेलवे लाइन पर मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. टीचर ने यह कदम क्यों उठाया, अभी यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है. आशंका है कि पारिवारिक विवाद की वजह से वह कई दिनों से टेंशन में थे. वह करीब 10 सालों से स्कूल में अपनी सेवाएं दे रहे थे.
संजय सक्सेना (50) गंगानगर में मकान नंबर एम 745 में रहते थे. वह केएल इंटरनेशनल स्कूल में म्यूजिक टीचर थे. बुधवार को वह बाइक से निकले थे. इसके कुछ देर बाद रेलवे ट्रैक पर उनकी लाश मिली. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. बॉडी के पास एक पर्स मिला. पर्स में उनके घर का पता लिखा था.
इसके आधार पर पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि वह लगातार किसी बात को लेकर तनाव में थे. इसी की वजह से उन्होंने ऐसा कदमा उठाया. हालांकि अभी पूरी तरह से वजह का पता नहीं चल पाया है.
पुलिस पारिवारिक विवाद, स्कूल में किसी से टेंशन आदि एंगल पर जांच कर रही है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. स्कूल की मीडिया कोर्डिनेटर शालिनी ने बताया कि घटना से हमारा पूरा स्कूल बेहद दुखी है. संजय पिछले 10 सालों से स्कूल में कार्यरत थे. वह जिंदादिल इंसान होने के साथ-साथ अच्छे टीचर भी थे. बच्चो में के साथ वह अच्छा व्यवहार करते थे.
यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड के 10वीं-12वीं के प्रमाण-पत्रों की गलतियों को ठीक कराने का क्या सही तरीका, कैसे भेजी जाती है एप्लीकेशन