मेरठ: जिले में मंगलवार की रात सरेआम हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक अपने बच्चों के साथ स्विमिंग पूल में नहाने गया था. लाइव मर्डर की पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई. मामला लोहियानगर थाना क्षेत्र का है.
बता दें, कि मरने वाले युवक का नाम अरशद है. वह नौचंदी थाने का हिस्ट्रीशीटर रहा है. अरशद पर कुल 18 मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी बिलाल पर भी हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा है. देर रात दाऊद,बिलाल, असलम और दानिश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल, सभी आरोपी फरार हैं.आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 2 टीमें लगाई हैं.
थाना नोचन्दी क्षेत्र के जैदी फार्म के रहने वाले अरशद अपने बेटा-बेटी को लेकर 4 जून की रात करीब 7 बजकर 20 मिनट पर भड़ाना स्विमिंग पूल में नहाने के लिए गया था. इस दौरान अरशद की कुछ लोगों से कहासुनी हो गई. इस बीच बिलाल नामक युवक ने जेब से गन निकाली और अरशद की कनपटी पर गोली मार दी. मौके पर ही अरशद की गोली लगने से मौत हो गई. पिता को सामने पड़ा देख बच्चे वहीं रोने और चिल्लाने लगे.
अरशद अक्सर भड़ाना स्विमिंग पूल में रात को नहाने जाता था. मंगलवार को भी अरशद बच्चों को लेकर वहां नहाने गया था. तभी पूल में 4 लोग अचानक आ गए. पहले इन लोगों का अरशद से विवाद हुआ. सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि चारों लोग अरशद से बातचीत कर रहे हैं. बातचीत करने वालों में दानिश और बिलाल भी शामिल हैं. सीसीटीवी फुटेज में जो युवक गोली मारता दिख रहा है, उसका नाम बिलाल बताया जा रहा है. बिलाल भी जैदी नगर का रहने वाला है. बिलाल ने अपनी जेब से गन निकाली और अरशद की कनपटी पर सटाकर गोली मार दी.
इसे भी पढ़े-मेरठ में सोते समय हिस्ट्रीशीटर की धारदार हथियार से हत्या, 17 मामले थे दर्ज - History Sheeter Murdered
पिता को अपने सामने खून से लथपथ देखकर दोनों बच्चे जोर-जोर से चिल्लाने लगे. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और अरशद को अस्पताल लेकर गए. डॉक्टरों ने अरशद को मृत घोषित कर दिया. वहीं, हत्या के बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए. अरशद के परिजनों ने बताया, कि सीसीटीवी के आधार पर दो आरोपी बिलाल और दानिश की पहचान की गई है. बताया जा रहा है, कि बिलाल के छोटे भाई दाऊद की जैदी नगर में दुकान है. इसी दुकान में 2 दिन पहले अरशद और दाऊद का किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया, कि अरशद ने दाऊद को उसकी दुकान में बंद कर डंडों से पीट दिया. जब यह बात बिलाल को पता चली, तो तभी से वो अरशद से रंजिश रखने लगा.
बिलाल भाई की पिटाई का बदला अरशद से लेना चाहता था. दो दिन से वह अरशद की रैकी कर रहा था. उससे बदला लेने का मौका खोज रहा था. मंगलवार को जब उसने देखा, कि अरशद बच्चों के साथ पूल में नहाने जा रहा है. तब बिलाल ने जैदी नगर घर से ही अरशद का पीछा किया. पीछा करते हुए वह स्विमिंग पूल तक पहुंचा. वहां अरशद के अंदर जाने के थोड़ी देर बाद बिलाल अन्य 3 लोगों के साथ पूल में अंदर गया और अरशद को गोली मार दी.
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है, कि सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. अरशद को परिजन तुरंत अवध अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है, कि दोनों में किसी बात पर 2 दिन पहले भी विवाद हुआ था.5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अरशद के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगा दी गई हैं. इस मामले में जल्द ही खुलासा किया जायेगा. उसके बाद ही आगे की वैधानिक कार्रवाई कराई जाएगी.