मेरठ: जनता कॉलोनी में दो दिन पूर्व हुए अग्निकांड में 4 बच्चों की मौत हो गई थी. इसमें बच्चों की मां बबिता ने भी आखिर दम तोड़ दिया. जनता कॉलोनी में यह परिवार डेढ़ साल से रह रहा था. घर में बच्चों की किलकारियां गूंजती थीं, लेकिन आग ने सबकुछ स्वाहा कर दिया. बबिता का पति भी काफी हद तक झुलसा है, जिसका उपचार चल रहा है.
गंभीर रूप से झुलसी बबिता दिल्ली एम्स के लिये रेफर किया गया था. यहां उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था. डॉक्टरों का कहना था कि महिला 50 प्रतिशत से अधिक जल चुकी है, जिसको बचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा था. लेकिन सोमवार शाम बबिता ने आखरी सांस ली.
इधर, पत्नी की मौत की खबर लगते पति जॉनी बिलखने लगा. वह यही कहता रहा कि उसके घर में अब दीया कौन जलाएगा. बता दें कि मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा निवासी जानी पुत्र अपनी पत्नी बबिता और चार बच्चों सारिका, निहारिका (8),गोलू (6) और कालू (5) के साथ किराये पर रहता था. जानी दिहाड़ी मजदूर है. होली की तैयारी के कारण वह शनिवार को घर पर ही था. शाम के वक्त जानी और उसकी पत्नी बबिता होली के पकवान बना रहे थे. चारों बच्चे दूसरे कमरे में थे.
कमरे के अंदर ही मोबाइल चार्जर लगा हुआ था. अचानक चार्जर में शार्ट सर्किट के साथ तेज धमाका हुआ, जिससे पूरे कमरे में आग लग गई. आग ने पर्दों के साथ बिस्तर को भी लपेट में ले लिया. इससे बच्चे भी चपेट में आ गए. जानी और बबिता कमरे की तरफ दौड़े और बच्चों को प्रयास करने लगे, जिससे वह दोनों भी झुलस गए. झुलसे सभी लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां सभी 4 बच्चों की मौत हो गई.