मेरठ : मेरठ में पंचायती राज विभाग की ओर से पौधरोपण से लोगों को जोड़ने और प्रेरित करने के लिए अनोखी पहल की शुरुआत की गई है. सरकार एक पेड़ मां के नाम अभियान चला रही है, जबकि मेरठ में एक बाग मां के नाम थीम पर पौधरोपण कराया जा रहा है. लोग इस अभियान में उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे हैं.
जुलाई के महीने में व्यापक स्तर पर पौधारोपण का कार्यक्रम चल रहा है. इस कार्यक्रम को जनता से कनेक्ट करने के उद्देश्य से सरकार की ओर से एक पेड़ मां के नाम का अभियान चलाया जा रहा है. वहीं मेरठ में पंचायती राज विभाग इससे एक कदम आगे की सोचकर एक बाग मां के नाम अभियान चला रहा है. इसमें ग्राम प्रधान से लेकर गांव के लोग भी दिलचस्पी ले रहे हैं.
जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव का कहना है कि ग्राम पंचायतों की खाली पड़ी जमीन को चिह्नित करके एक बाग मां के नाम से लोगों के सहयोग से पौधे रोपे जा रहे हैं. डीपीआरओ ने बताया कि लोग इसमें उत्साह दिखा रहे हैं. पौधरोपण में वे पूरे मनोयोग से सहयोग दे रहे हैं. वन विभाग ने पौधरोपण का अपना लक्ष्य पहले ही पूरा कर लिया है.
अब तक पांच से अधिक ब्लॉक में रिक्त पड़ी ग्राम सभा की जमीन चिह्नित की गई है. यहां लोग अपने पूर्वज और मां को यादकर पौधे लगा रहे हैं. खास बात यह है कि जो भी युवा इस अभियान से जुड़ रहे हैं, वे इन पौधों की परवरिश की जिम्मेदारी भी ले रहे हैं. प्रत्येक ब्लॉक में मां के नाम से औषधि वन विकसित किया जाएगा. इनमें औषधीय पौधे भी लगाए जा रहे हैं.
डीपीआरओ ने बताया कि मेरठ पंचायती राज विभाग की ओर से अब तक छह ब्लाकों में 6 स्थानों पर मां के नाम से बाग बनाए जा चुके हैं. इसकी देखभाल के लिए माली सहित कई कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. बाग में नीम, सहजन, अर्जुन, आंवला आदि पौधे रोपे जा रहे हैं. जिससे पूरी तरह विकसित होने पर ये लोगों के काम आ सकें. अभियान में हर वर्ग के साथ ही स्कूली बच्चे भी रुचि ले रहे हैं. वे पौधों को सुरक्षा का संकल्प भी ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें : थाने से सरकारी पिस्टल गायब, पुलिसकर्मी लगाकर घूमता रहा, अब हो गया लापता, चौकी प्रभारी व सिपाही निलंबित