मेरठ : दौराला थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. पुलिस के अनुसार किशोरी के माता-पिता रविवार को रिश्तेदारी में गए थे. परिजन घर वापस लौटे तो किशोरी का शव घर में मिला. परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस के अनुसार एक गांव में परिवार पिछले पांच वर्षों से रह रहा है. रविवार दोपहर परिजन किसी रिश्तेदारी में गए थे. घर पर बेटी अकेले थी. दंपती रात को घर लौटे तो घर में बेटी का शव देख उनके पैरों के तले से जमीन ही खिसक गई. दंपती की चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. बेटी कक्षा 6 की छात्रा थी.
पिता ने बताया कि जब वह और उसकी पत्नी घर से गए थे तो वह बैठकर पढ़ रही थी. इसके बाद बेटी के साथ न जाने क्या हुआ है. सकौती चौकी इंचार्ज सुनील कुमार ने बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वह कुछ कह पाएंगे. स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी चेक कराए जा रहे हैं. एसपी देहात का कहना है कि पूरे मामले में गहनता से छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : अवैध संबंध का राज खुलने के डर से जहर देकर किशोरी को मार डाला, ऐसे हुआ खुलासा
यह भी पढ़ें : संबंध बनाने से इनकार करने पर किशोर ने कर दी थी प्रेमिका की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा