मेरठ : मवाना थाना क्षेत्र के मोहल्ला तिहाई निवासी महिला के 2 बेटों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. तीसरे की हालत भी नाजुक है. उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. वहीं इस मामले में सास ने गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं महिला के अनुसार उसके बच्चों ने जंगली बेर खाए थे. इसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
मवाना थाना क्षेत्र के मोहल्ला तिहाई की रहने वाली हिना का निकाह 12 साल पहले मवाना खुर्द निवासी इरशाद से हुआ था. शादी के बाद हिना के 4 बच्चे हुए. इरशाद की दो साल पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इसके कुछ दिन बाद हिना अपने चारों बच्चों को लेकर दूसरे युवक के पास हिमाचल चली गई. हिमाचल में वह ढाई साल से रह रही थी. 4 दिसंबर को हिना ने अपने भाई फिरोज को फोन कर बताया कि उसके बड़े बेटे की मौत हो गई है. हिमाचल में बच्चे को दफनाने के लिए कोई जगह नहीं मिल रही है. इस पर फिरोज ने हिना और उसके बच्चों को मेरठ बुला लिया.
हिना शुक्रवार को बेटे का शव लेकर मेरठ पहुंची. बच्चे के शव को दफना दिया गया. कब्रिस्तान से घर लौटने के बाद हिना के दूसरे बेटे की भी हालत बिगड़ गई. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उसने दम तोड़ दिया. इसके अलावा शाम को तीसरे बेटे की भी हालत गंभीर हो गई. उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर मेरठ में रहने वाली हिना की सास ने बहू पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती पत्र दिया है.
हिना का कहना है कि बच्चों ने एक पेड़ से जंगली बेर खाए थे. इसके बाद उनकी हालत बिगड़ती चली गई. बड़ा बेटा सुभान (6) हिमाचल में मर गया. दूसरा बेटा समद मेरठ में दम तोड़ चुका है जबकि तीसरा बेटा आहद गंभीर हालत में है. वहीं डॉक्टर इस बात को लेकर कुछ नहीं समझ पा रहे हैं. एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि महिला के दो बेटों की संदिग्ध मौत की खबर मिली थी. महिला के तीसरे बेटे की भी हालत नाजुक बताई जा रही है. महिला के ससुराल पक्ष की ओर से महिला पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. महिला के खिलाफ तहरीर ससुराल पक्ष द्वारा दी गई है. मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : करंट लगने से दो भाइयों की मौत, पत्तल दोना बनने वाली मशीन में उतरा करंट