ETV Bharat / state

उन्नाव में सड़क हादसे में मेडिकल छात्रा की मौत, ड्यूटी से घर लौटते समय वाहन ने स्कूटी में मारी टक्कर

Medical student dies in Unnao : गंभीर रूप से घायल छात्रा को कानपुर के अस्पताल किया गया रेफर.

सड़क हादसे में मेडिकल छात्रा की मौत
सड़क हादसे में मेडिकल छात्रा की मौत (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

उन्नाव : जिले के थाना गंगाघाट क्षेत्र में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. ट्रांसगंगा सिटी के गेट नंबर 1 के पास एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार दो युवतियों को टक्कर मार दी. इस दौरान सड़क हादसे में एक मेडिकल छात्रा की मौत हो गई, जबकि दूसरी छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. राहगीरों ने सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है





जानकारी के मुताबिक, घटना ट्रांसगंगा सिटी के गेट नंबर 1 के पास करीब शाम 4 बजे की बताई जा रही है. आवास विकास थाना कोतवाली सदर की रहने वाली मेडिकल की छात्रा महिमा (22) और जमालुद्दीनपुर थाना सफीपुर की रहने वाली छात्रा वैष्णवी अपने घर लौट रही थीं. दोनों छात्राएं एक निजी अस्पताल में अप्रेंटिस कर रही थीं. इस दौरान एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी पर टक्कर मार दी. इस दौरान दोनों छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. पुलिस व राहगीरों की मदद से दोनों छात्राओं को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिमा को मृत घोषित कर दिया, वहीं चिकित्सकों ने छात्रा वैष्णवी की हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया है.

सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. महिमा और वैष्णवी मेडिकल की छात्राएं थीं और अपनी ड्यूटी पूरी कर घर लौट रही थीं. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है और जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : कौशांबी में सड़क हादसा; कोहरे के चलते नदी में गिरी कार, 2 लोगों की मौत और तीन घायल

यह भी पढ़ें : फर्रुखाबाद में सड़क हादसा: पिकअप और बाइक की भिड़ंत में दो लोगों की मौत

उन्नाव : जिले के थाना गंगाघाट क्षेत्र में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. ट्रांसगंगा सिटी के गेट नंबर 1 के पास एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार दो युवतियों को टक्कर मार दी. इस दौरान सड़क हादसे में एक मेडिकल छात्रा की मौत हो गई, जबकि दूसरी छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. राहगीरों ने सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है





जानकारी के मुताबिक, घटना ट्रांसगंगा सिटी के गेट नंबर 1 के पास करीब शाम 4 बजे की बताई जा रही है. आवास विकास थाना कोतवाली सदर की रहने वाली मेडिकल की छात्रा महिमा (22) और जमालुद्दीनपुर थाना सफीपुर की रहने वाली छात्रा वैष्णवी अपने घर लौट रही थीं. दोनों छात्राएं एक निजी अस्पताल में अप्रेंटिस कर रही थीं. इस दौरान एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी पर टक्कर मार दी. इस दौरान दोनों छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. पुलिस व राहगीरों की मदद से दोनों छात्राओं को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिमा को मृत घोषित कर दिया, वहीं चिकित्सकों ने छात्रा वैष्णवी की हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया है.

सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. महिमा और वैष्णवी मेडिकल की छात्राएं थीं और अपनी ड्यूटी पूरी कर घर लौट रही थीं. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है और जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : कौशांबी में सड़क हादसा; कोहरे के चलते नदी में गिरी कार, 2 लोगों की मौत और तीन घायल

यह भी पढ़ें : फर्रुखाबाद में सड़क हादसा: पिकअप और बाइक की भिड़ंत में दो लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.