रायपुर : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर (एम्स) के हॉस्टल में एक एक 25 वर्षीय मेडिकल स्टूडेंट ने आत्महत्या कर लिया है. मृतक का नाम रंजीत भोयार है, जो एमबीबीएस पीजी इंटर्न था. शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस को लगता है कि उसने दवाओं का ओवरडोज ले लिया था, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है.
हॉस्टल के कमरे में मृत मिला युवक : पुलिस के मुताबिक, मृतक रंजीत भोयार ओडिशा के भुवनेश्वर का रहने वाला था. भोयार के दोस्तों ने मंगलवार को उसका दरवाजा खटखटाया, लेकिन जब उसने गेट नहीं खोला तो दोस्तों ने गेट तोड़ दिया. जब वे अंदर पहुंचे तो रंजीत कमरे में बेहोश मिला. उन्होंने तुरंत हॉस्टल वार्डन को सूचित किया. जब डॉक्टरों ने उसकी जांच की, तो वह मृत पाया गया. मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.
अवसाद का इलाज करा रहा था रंजीत : अमानाका पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिया है. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि भोयार का अवसाद का इलाज चल रहा था, क्योंकि उसने पिछले साल से अपनी पीजी इंटर्नशिप पूरी नहीं की थी.
दवाइयों के ओवरडोज लेने की आशंका : शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस को लगता है कि उन्होंने दवाइयों का अधिक मात्रा में सेवन कर लिया था, शायद इसी वजह से उसकी मौत हुई है. लेकिन मौत का सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पता चलेगा. अमानाका थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और इसकी जांच की जा रही है.