नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (MCD) सदन की सोमवार को बैठक स्टैंडिंग कमेटी के गठन की मांग को लेकर हंगामेदार रही. बीजेपी पार्षदों के हंगामे के बीच 25 प्रस्ताव रखे गए, इनमें से 7 प्रस्ताव स्थगित कर दिए गए. इसके अलावा एक प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया और एक प्रस्ताव को वापस रेफर किया गया. बाकी के 16 प्रस्ताव पारित किया गया. बताया जा रहा है कि बैठक में प्रदूषण बढ़ने पर पार्किंग शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव था, लेकिन वापस ले लिया गया.
मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि बीजेपी पार्षदों ने सदन की बैठक नहीं चलने दी. हम हमेशा भाजपा पार्षदों से अपील करते हैं कि सदन की बैठक शांतिपूर्ण ढंग से चलनी चाहिए. सभी महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होनी चाहिए, ताकि दिल्ली के विकास कार्यों में कोई बाधा न आए. सभी पार्षदों को प्रस्तावों पर अपने विचार व्यक्त करने चाहिए, ताकि सदन की बैठक में सकारात्मक चर्चा हो.
नेता सदन मुकेश गोयल ने बताया कि सदन की बैठक में 6 अहम प्रस्ताव भी लाए गए, जिन्हें सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. इन प्रस्तावों में स्कूल की मरम्मत, ढलाव घर में कियोस्क खोलने से संबंधित प्रस्ताव पारित किए गए हैं. ढालोघरों पर कई कंपनियां और सोसायटी अपने कियोस्क खोल सकेंगी.
कल से सदन में होगी बजट पर चर्चाः बजट को लेकर मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि कल से सदन में बजट पर चर्चा शुरू होगी. इसके अलावा 5, 6 और 7 फरवरी को सदन की बैठक में भी बजट पर विस्तार से चर्चा होगी. सदन के नेता मुकेश गोयल 8 फरवरी को संशोधनों के बाद अंतिम बजट सदन में पेश करेंगे. एमसीडी कमिश्नर ज्ञानेश भारती दिसंबर में बजट को मंजूरी के लिए सदन में पेश कर चुके हैं.