नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के 12 जोन के जोनल चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन के साथ-साथ स्टैंडिंग कमेटी मेंबर के लिए बुधवार को होने वाले चुनाव को स्थिगित कर दिया गया है. अब 4 सितंबर को एमसीडी वार्ड कमेटी का चुनाव नहीं होगा. मेयर शैली ओबेरॉय ने पीठासीन अधिकारी को नियुक्त करने से इनकार कर किया है. मेयर ने कहा कि मेरी अंतरात्मा अलोकतांत्रिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने की इजाजत नहीं देती.
डॉ. शेली ओबेरॉय ने कहा कि केवल एक दिन की नोटिस देने के चलते नामांकन दाखिल करने में असमर्थ पार्षदों से कई ज्ञापन प्राप्त हुए हैं. लोकतांत्रिक प्रक्रिया की निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए नामांकन के लिए पर्याप्त समय दिया जाना आवश्यक है. मेरे निर्देश देने के बाद भी नगर निगम सचिव को चुनाव की अधिसूचना देने में पांच दिन लग गए, ऐसे में नामांकन दाखिल करने के लिए सिर्फ एक दिन कैसे दिया जा सकता है?
उन्होंने कहा कि एमसीडी के इतिहास में नामांकन दाखिल करने के लिए इतना कम समय पहले कभी नहीं दिया गया. साथ ही मेयर ने आयुक्त को नामांकन दाखिल करने के लिए कम से कम एक सप्ताह का नोटिस देकर चुनाव प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने का निर्देश दिया.
बीजेपी ने जताया एतराज
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि एमसीडी वार्ड समितियों के चुनावों के लिए पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति से इनकार करके मेयर डॉ. शेली ओबेरॉय ने लोकतंत्र की हत्या की है. शैली ओबेरॉय को बर्खास्त करने की जरूरत है, क्योंकि उन्होंने मेयर के रूप में रहने के लिए सभी संवैधानिक और नैतिक अधिकार खो दिए हैं और उन्होंने एमसीडी को संभावित विघटन के कगार पर धकेल दिया है.
दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा है की निगम वार्ड समितियों के पीठासीन अधिकारी ना नियुक्त करना शैली ओबरॉय एवं आम आदमी पार्टी की ना सिर्फ वार्ड समिति बल्कि स्टैंडिंग कमेटी में भी हार की स्वीकृति है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा है की नगर निगम के दो साल आम आदमी पार्टी ने बर्बाद कर दिए हैं, वार्डों में विकास कार्य ठप हैं. ऐसी स्थिती बन गई है जहाँ नगर निगम आयुक्त को संवैधानिक प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करवाना होगा.
ये भी पढ़ें: MCD के 12 जोनों के चेयरमैन व डिप्टी चेयरमैन का चुनाव टला, जानें क्या है भाजपा और AAP का समीकरण
ये भी पढ़ें: शिक्षा विभाग में DDE लेवल के अफसरों में बड़ा फेरबदल, कुछ अफसरों को मिली खास जिम्मेदारियां, देखें पूरी लिस्ट