ETV Bharat / state

Delhi: एमसीडी कर्मचारी की करंट लगने से मौत, घर में ग्रिल ऊपर चढ़ाते वक्त हादसा

-दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में हुआ दर्दनाक हादसा. लोहे की ग्रिल बिजली के खंभे से टकराई.

एमसीडी कर्मचारी की करंट लगने से हुई मौत
एमसीडी कर्मचारी की करंट लगने से हुई मौत (Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 7, 2024, 5:52 PM IST

नई दिल्लीः बाहरी उत्तर जिले के शाहबाद डेरी इलाके में एक व्यक्ति लोहे की ग्रिल छत पर चढ़ा रहा था. इसी दौरान कुछ लोग घर की हर मंजिल पर खड़े थे, जो एक एक कर ग्रिल को ऊपर की तरफ व्यक्ति को पकड़ा रहे थे, ताकि ग्रिल को छत पर पहुंचाया जा सके. इसी दौरान 50 वर्षीय चंद्रशेखर तिवारी भी ग्रिल को ऊपर चढ़ाने का काम कर रहे थे.

अचानक से ग्रिल बिजली के खंभे से टकरा गई और करंट दौड़ गया. जब तक लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही चंद्रशेखर तिवारी करंट की चपेट में आने से वहीं गिर पड़े. इसके बाद घर के और आसपास के लोगों ने मिलकर चंद्रशेखर को बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों की बात सुनकर परिवार में मातम छा गया. परिवार के लोगों ने बताया कि चंद्रशेखर तिवारी के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं. दोनों बच्चों की शादी हो गई है और एक बच्चा पुलिस में है.

बता दें कि शाहबाद डेरी थाना इलाका अंतर्गत अपने ही घर में काम कर रहे 50 वर्षीय व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई. जिसके बाद आसपास के लोग जान बचाने के लिए छत पर चढ़ गए तो देखा चंद्रशेखर तिवारी बेहोश पड़े हैं, आनन-फानन में स्थानीय लोग और परिवार के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें-

नई दिल्लीः बाहरी उत्तर जिले के शाहबाद डेरी इलाके में एक व्यक्ति लोहे की ग्रिल छत पर चढ़ा रहा था. इसी दौरान कुछ लोग घर की हर मंजिल पर खड़े थे, जो एक एक कर ग्रिल को ऊपर की तरफ व्यक्ति को पकड़ा रहे थे, ताकि ग्रिल को छत पर पहुंचाया जा सके. इसी दौरान 50 वर्षीय चंद्रशेखर तिवारी भी ग्रिल को ऊपर चढ़ाने का काम कर रहे थे.

अचानक से ग्रिल बिजली के खंभे से टकरा गई और करंट दौड़ गया. जब तक लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही चंद्रशेखर तिवारी करंट की चपेट में आने से वहीं गिर पड़े. इसके बाद घर के और आसपास के लोगों ने मिलकर चंद्रशेखर को बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों की बात सुनकर परिवार में मातम छा गया. परिवार के लोगों ने बताया कि चंद्रशेखर तिवारी के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं. दोनों बच्चों की शादी हो गई है और एक बच्चा पुलिस में है.

बता दें कि शाहबाद डेरी थाना इलाका अंतर्गत अपने ही घर में काम कर रहे 50 वर्षीय व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई. जिसके बाद आसपास के लोग जान बचाने के लिए छत पर चढ़ गए तो देखा चंद्रशेखर तिवारी बेहोश पड़े हैं, आनन-फानन में स्थानीय लोग और परिवार के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.