ETV Bharat / state

एमसीडी आयुक्त दो दिन में सड़कों की मरम्मत और निमार्ण कार्य की स्टेटस रिपोर्ट सौपें: शैली ओबरॉय - Mayor ordered MCD Commissioner - MAYOR ORDERED MCD COMMISSIONER

Delhi Mayor Ordered MCD Commissioner: दिल्ली मेयर शैली ओबरॉय ने एमसीडी आयुक्त को सड़कों के रखरखाव और निर्माण कार्य से जुड़ी परियोजनाओं की जानकारी का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि सड़कों के रखरखाव के लिए 1,000 करोड़ रुपये और मेयर के विवेकाधीन कोष के तहत 500 करोड़ रुपये का बजट आवंटित कर रखा है.

दिल्ली की महापौर डॉ. शेली ओबेरॉय
दिल्ली की महापौर डॉ. शेली ओबेरॉय (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 28, 2024, 7:20 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की महापौर डॉ. शैली ओबेरॉय ने सड़कों की सही देखभाल न होने पर कड़ी नाराजगी जताई है. उन्होंने एमसीडी कमिश्नर को सड़कों के रखरखाव और निर्माण कार्य से जुड़ी परियोजनाओं की जानकारी दो दिन के अंदर साझा करने का सख्त निर्देश दिया. मेयर ने सड़कों की खराब हालत पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि अगर इसमें और देरी हुई, तो दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या बढ़ सकती है. साथ ही वित्त वर्ष 2024-25 में सड़क परियोजनाओं के लिए आवंटित किए गए बजट, कुल खर्च और शेष धनराशि की एक विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है.

इस संबंध में महापौर ने एमसीडी कमिश्नर को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि दिल्ली की अधिकांश कॉलोनियों में एमसीडी की सड़कें बहुत खराब हालत में हैं. इससे न केवल दिल्ली के निवासियों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है, बल्कि गड्ढों के कारण सड़क हादसों का खतरा भी बढ़ गया है. इसके अलावा टूटी सड़कों के कारण सड़क पर धूल भी बढ़ रही है, जो दिल्ली में वायु प्रदूषण का एक बड़ा कारण है.

दिल्ली में एमसीडी की सड़कों के रखरखाव और निर्माण के कार्य भी समय पर नहीं किए जा रहे हैं. यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. इन कार्यों को करने में किसी भी तरह की देरी से दिल्ली में प्रदूषण के स्तर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने कहा कि एमसीडी ने सड़कों के रखरखाव के लिए 1,000 करोड़ रुपये और मेयर के विवेकाधीन कोष के तहत 500 करोड़ रुपये का बजट आवंटित कर रखा है, जिसे चालू वित्त वर्ष 2024-25 में एमसीडी सड़कों के सुधार के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. साथ ही उन्होंने एमसीडी कमिश्नर को निर्देश दिया कि वह 30 सितंबर को शाम 5 बजे तक, एमसीडी की सड़कों के रखरखाव और निर्माण की स्थिति की जानकारी दें. उन्होंने विशेष रूप से यह जानकारी मांगी की.

  1. वित्त वर्ष 2024-25 में सड़क परियोजनाओं के लिए किस-किस बजट हेड के तहत धन आवंटित किया गया है और अब तक कितना खर्च हुआ है?
  2. यदि एमसीडी सड़कों के रखरखाव या निर्माण कार्य के लिए किसी भी बजट हेड से पैसा खर्च नहीं किया गया है, तो इसका कारण बताएं.
  3. चालू वित्त वर्ष में मेयर विवेकाधीन निधि से कई सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी गई. इनमें से प्रत्येक सड़क परियोजना के कार्यान्वयन की स्थिति को परियोजना-वार साझा करें.

यह भी पढ़ें- मेयर शैली ओबरॉय ने कूड़ा प्रबंधन प्राइवेट एजेंसियों के साथ की बैठक, सफाई व्यवस्था को लेकर दी ये हिदायत

यह भी पढ़ें- MCD स्टैंडिंग कमेटी की आखिरी सीट पर भाजपा ने किया कब्जा, AAP को पछाड़ा

नई दिल्ली: दिल्ली की महापौर डॉ. शैली ओबेरॉय ने सड़कों की सही देखभाल न होने पर कड़ी नाराजगी जताई है. उन्होंने एमसीडी कमिश्नर को सड़कों के रखरखाव और निर्माण कार्य से जुड़ी परियोजनाओं की जानकारी दो दिन के अंदर साझा करने का सख्त निर्देश दिया. मेयर ने सड़कों की खराब हालत पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि अगर इसमें और देरी हुई, तो दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या बढ़ सकती है. साथ ही वित्त वर्ष 2024-25 में सड़क परियोजनाओं के लिए आवंटित किए गए बजट, कुल खर्च और शेष धनराशि की एक विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है.

इस संबंध में महापौर ने एमसीडी कमिश्नर को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि दिल्ली की अधिकांश कॉलोनियों में एमसीडी की सड़कें बहुत खराब हालत में हैं. इससे न केवल दिल्ली के निवासियों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है, बल्कि गड्ढों के कारण सड़क हादसों का खतरा भी बढ़ गया है. इसके अलावा टूटी सड़कों के कारण सड़क पर धूल भी बढ़ रही है, जो दिल्ली में वायु प्रदूषण का एक बड़ा कारण है.

दिल्ली में एमसीडी की सड़कों के रखरखाव और निर्माण के कार्य भी समय पर नहीं किए जा रहे हैं. यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. इन कार्यों को करने में किसी भी तरह की देरी से दिल्ली में प्रदूषण के स्तर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने कहा कि एमसीडी ने सड़कों के रखरखाव के लिए 1,000 करोड़ रुपये और मेयर के विवेकाधीन कोष के तहत 500 करोड़ रुपये का बजट आवंटित कर रखा है, जिसे चालू वित्त वर्ष 2024-25 में एमसीडी सड़कों के सुधार के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. साथ ही उन्होंने एमसीडी कमिश्नर को निर्देश दिया कि वह 30 सितंबर को शाम 5 बजे तक, एमसीडी की सड़कों के रखरखाव और निर्माण की स्थिति की जानकारी दें. उन्होंने विशेष रूप से यह जानकारी मांगी की.

  1. वित्त वर्ष 2024-25 में सड़क परियोजनाओं के लिए किस-किस बजट हेड के तहत धन आवंटित किया गया है और अब तक कितना खर्च हुआ है?
  2. यदि एमसीडी सड़कों के रखरखाव या निर्माण कार्य के लिए किसी भी बजट हेड से पैसा खर्च नहीं किया गया है, तो इसका कारण बताएं.
  3. चालू वित्त वर्ष में मेयर विवेकाधीन निधि से कई सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी गई. इनमें से प्रत्येक सड़क परियोजना के कार्यान्वयन की स्थिति को परियोजना-वार साझा करें.

यह भी पढ़ें- मेयर शैली ओबरॉय ने कूड़ा प्रबंधन प्राइवेट एजेंसियों के साथ की बैठक, सफाई व्यवस्था को लेकर दी ये हिदायत

यह भी पढ़ें- MCD स्टैंडिंग कमेटी की आखिरी सीट पर भाजपा ने किया कब्जा, AAP को पछाड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.