नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक फिर बुधवार को प्रशासनिक दस्ता पूरे दलबल के साथ तोड़फोड़ की कार्यवाही के लिए पहुंचा. इस दौरान सालों पुराने एक मंदिर पर भी एमसीडी प्रशासन ने अपना पीला पंजा चलाया है. हालांकि, इस दौरान कोई तनावपूर्ण स्थिति ना बने इसको ध्यान में रखते हुए एहतियातन भारी पुलिसबल तैनात रहा.
दरअसल, मंगोलपुरी इलाके के एक मंदिर के आसपास अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासनिक अमला पहुंचा. वहीं, इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ तमाम हिंदू संगठनों के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हो गए और मंदिर के आसपास इस तोड़फोड़ के खिलाफ नाराजगी जाहिर करने लगे. ऐसी स्थिति में प्रशासन अतिक्रमण का थोड़ा सा हिस्सा ही हटा पाया और प्रशासनिक दल को अपना बुलडोजर लेकर वापस लौटना पड़ा.
विश्व हिंदू परिषद के एक पदाधिकारी ने बताया कि मंदिर के आगे जो अतिक्रमण का हिस्सा हटाने के लिए एमसीडी आई. जैसे ही हमें इसकी जानकारी मिली हम लोग मंदिर पर पहुंचे. तकरीबन 30 से 35 साल पुराना ये मंदिर था. जिससे लोगों की आस्था जुड़ी थी.
बता दें, मंगोलपुरी इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई देखने को मिल रही है. इससे पहले भी मंगोलपुरी वाई ब्लॉक स्थित मस्जिद के आसपास प्रशासन का पीला पंजा चलाया गया था. इसके बाद DSIIDC ने भी तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया था. वहीं, आज मंदिर के आगे अतिक्रमण किए गए हिस्से को हटाने के लिए दिल्ली नगर निगम का दस्ता पहुंचा और लोगों से बातचीत कर उसे हटा दिया गया.
ये भी पढ़ें: