ETV Bharat / state

करीब 16 हजार करोड़ का होगा एमसीडी का बजट, आज से विस्तृत चर्चा शुरू - दिल्ली नगर निगम बजट

MCD Budget 2024: दिल्ली नगर निगम का बजट करीब 16 हजार करोड़ का होगा. इसको लेकर सदन में विस्तृत चर्चा की जा रही है. सदन में चर्चा के बाद 8 फरवरी को एमसीडी का बजट पास कर दिया जाएगा.

एमसीडी का बजट
एमसीडी का बजट
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 30, 2024, 7:31 PM IST

बजट पर आज से विस्तृत चर्चा शुरू

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में मंगलवार को निगम का बजट सत्र शुरू हो गया है. सदन में बजट के ऊपर विस्तृत चर्चा की जा रही है. निगम से जुड़े सूत्रों का कहना है कि साल 2024-25 का निगम का बजट करीब 16000 करोड़ रुपए का है. 30 जनवरी को निगम में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह पेश बजट के संबंध में चर्चा करेंगे और सुझाव देंगे.

दरअसल, निगम सदन में 5 फरवरी से बजट पर चर्चा होगी. 7 फरवरी तक सभी पार्षद इस पर सुझाव दे सकेंगे. वहीं, 8 फरवरी को एमसीडी का बजट पास कर दिया जाएगा. दिल्ली नगर निगम में सबसे पावरफुल कमेटी स्थाई समिति 10 महीने के बाद भी नहीं बन पाई है, लिहाजा नेता प्रतिपक्ष से चर्चा शुरू होगी. इससे पहले स्थायी समिति के अध्यक्ष की तरफ से बजट प्रस्तुत किया जाता था. साथ ही नेता प्रतिपक्ष प्रस्तुत किए जाने वाले बजट में प्रस्तावों पर सदन में चर्चा करते थे.

महापौर डॉ शैली ओबेरॉय ने कहा कि आज बजट में चर्चा के दौरान नेता विपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह ने अपनी बातों को रखा. इस दौरान नेता विपक्ष ने बजट पर चर्चा कम और राजनीति ज्यादा कर रहे थे. नेता विपक्ष आज हर बात पर दिल्ली सरकार को टारगेट कर रहे थे. सदन को राजनीतिक अखाड़ा बना दिया गया था. वहीं, सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री शराब घोटाले के आरोप में जेल मे बंद हैं. इसके साथ ही केजरीवाल सरकार की कई नाकामियों की वजह से दिल्ली की जानता परेशान है.

बता दें कि इससे पहले सोमवार 29 जनवरी को सदन की बैठक में हंगामा देखने को मिला था. विपक्षी दल के पार्षदों ने स्थायी समिति के गठन की मांग को लेकर हंगामा किया था. निगम में नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने महापौर को घेरते हुए कहा था कि आम आदमी पार्टी नागरिक हितों में कार्य न करके केवल जनता पर टैक्स का बोझ बढ़ाना चाहती है.

बजट पर आज से विस्तृत चर्चा शुरू

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में मंगलवार को निगम का बजट सत्र शुरू हो गया है. सदन में बजट के ऊपर विस्तृत चर्चा की जा रही है. निगम से जुड़े सूत्रों का कहना है कि साल 2024-25 का निगम का बजट करीब 16000 करोड़ रुपए का है. 30 जनवरी को निगम में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह पेश बजट के संबंध में चर्चा करेंगे और सुझाव देंगे.

दरअसल, निगम सदन में 5 फरवरी से बजट पर चर्चा होगी. 7 फरवरी तक सभी पार्षद इस पर सुझाव दे सकेंगे. वहीं, 8 फरवरी को एमसीडी का बजट पास कर दिया जाएगा. दिल्ली नगर निगम में सबसे पावरफुल कमेटी स्थाई समिति 10 महीने के बाद भी नहीं बन पाई है, लिहाजा नेता प्रतिपक्ष से चर्चा शुरू होगी. इससे पहले स्थायी समिति के अध्यक्ष की तरफ से बजट प्रस्तुत किया जाता था. साथ ही नेता प्रतिपक्ष प्रस्तुत किए जाने वाले बजट में प्रस्तावों पर सदन में चर्चा करते थे.

महापौर डॉ शैली ओबेरॉय ने कहा कि आज बजट में चर्चा के दौरान नेता विपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह ने अपनी बातों को रखा. इस दौरान नेता विपक्ष ने बजट पर चर्चा कम और राजनीति ज्यादा कर रहे थे. नेता विपक्ष आज हर बात पर दिल्ली सरकार को टारगेट कर रहे थे. सदन को राजनीतिक अखाड़ा बना दिया गया था. वहीं, सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री शराब घोटाले के आरोप में जेल मे बंद हैं. इसके साथ ही केजरीवाल सरकार की कई नाकामियों की वजह से दिल्ली की जानता परेशान है.

बता दें कि इससे पहले सोमवार 29 जनवरी को सदन की बैठक में हंगामा देखने को मिला था. विपक्षी दल के पार्षदों ने स्थायी समिति के गठन की मांग को लेकर हंगामा किया था. निगम में नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने महापौर को घेरते हुए कहा था कि आम आदमी पार्टी नागरिक हितों में कार्य न करके केवल जनता पर टैक्स का बोझ बढ़ाना चाहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.