ETV Bharat / state

Rajasthan: 50 लाख वसूलने के लिए MCA के छात्र का अपहरण, बेल्ट व लोहे की चेन से पीटा , फिर... - MCA के छात्र का अपहरण

जोधपुर में बदमाशों ने एमसीए के छात्र का अपहरण कर उसे नग्न कर पेशाब पिलाने का प्रयास किया.

MCA के छात्र का अपहरण
MCA के छात्र का अपहरण (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 27, 2024, 9:40 AM IST

जोधपुर : शहर में रंगदारी के लिए एक 22 साल के एमसीए के छात्र के अपहरण का मामला सामने आया है. बदमाशों ने उसे छोड़ने के बदले 50 लाख रुपए मांगे. आरोप है कि पैसे नहीं देने पर छात्र को पेशाब पिलाने की कोशिश की गई, वीडियो बनाया गया, सूने इलाके में दौड़ा-दौड़ा कर बेल्ट से पीटा गया और हवाई फायर कर डराया भी गया. जब छात्र ने रुपए नहीं होने का विश्वास दिलाया तो उसे छोड़ दिया. साथ ही उसके आधार कार्ड की फोटो सेव की और धमकाया कि पुलिस को बताया तो जेल से छूटे तो तेरी हत्या कर देंगे.

उदय मंदिर थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कोटा का एक 22 वर्षीय छात्र जोधपुर में अपने जीजा के यहां रहकर लाचू कॉलेज से एमसीए कर रहा है. उसने वकील मोदी, अशफाक, वजीद खान व सऊद के खिलाफ शनिवार को केस दर्ज करवाया है. छात्र के अनुसार उसकी एक साल से वकील मोदी नाम के युवक से दोस्ती है. 11 अक्टूबर को शाम 6 बजे वह कोचिंग जाने के लिए अपने फ्लैट के नीचे खड़ा था, तभी एक कार आकर उसके पास रुकी, जिसकी पिछली सीट पर वकील मोदी बैठा था. कार चला रहे वजीद ने उसे अंदर बैठने के लिए कहा. कारण पूछा तो मोदी ने जबरन गर्दन पकड़कर उसे कार में बैठा दिया. कार में अशफाक भी बैठा था. तीनों ने गाड़ी में उसके साथ मारपीट की.

पढ़ें. Rajasthan: जैसलमेर में युवक का अपहरण करके जानलेवा हमला, पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश

पेशाब पीने से मना किया तो बेल्ट-चेन से पीटा : बदमाशों ने पुराने स्टेडियम के पास कार को रोका, जहां से सऊद भी कार में सवार हुआ. फिर वे तन्हापीर दरगाह पहुंचे, जहां उसे ग्लास में शराब और पेशाब मिलाकर पीने के लिए कहा. मना करने पर बेल्ट व लोहे की चेन से पीटा और नग्न कर वीडियो बनाया फिर 50 लाख रुपए की मांग की. पैसे देने से मना करने पर वे उसे सूरसागर स्थित एक श्मशान में ले गए. यहां उनके कुछ साथी पहले से शराब पी रहे थे. उन्होंने छात्र को भागने के लिए कहा. जैसे ही वो भागा सभी उसके पीछे दौड़े और बेल्ट से पीटा. फिर हवा में फायरिंग कर डराया.

सुबह तक रुपए की व्यवस्था करने की धमकी दे छोड़ा : आखिर में बदमाशों ने उसे वापस फ्लैट लाकर छोड़ दिया और धमकाया कि सुबह 10 बजे तक पैसों की व्यवस्था कर लेना. साथ ही धमकी दी कि पुलिस को बताया तो उसे और उसके परिवार को मार देंगे. छोड़ते समय उसके आधार कार्ड की फोटो भी ले ली. डर के कारण उसने घर में किसी को नहीं बताया और न ही कोचिंग गया. युवक के जीजा को पता चला तो उन्होंने केस दर्ज करवाया.

एक फरार, बाकी दूसरे मामले में हुए गिरफ्तार : इसी गैंग के सदस्यों ने पिछले दिनों सरदारपुरा से एक सैलूनकर्मी का अपहरण कर पांच लाख रुपए मांगे थे, फिर मारपीट कर दो लाख रुपए लेकर छोड़ दिया था. पुलिस ने इस मामले में मुकेश मरवड़, आबिद पठान, अरबाज खान व साबिर को गिरफ्तार किया था. इस केस में अशफाक, वजीद खान व सऊद को हिरासत में लिया, जबकि वकील मोदी फरार है.

जोधपुर : शहर में रंगदारी के लिए एक 22 साल के एमसीए के छात्र के अपहरण का मामला सामने आया है. बदमाशों ने उसे छोड़ने के बदले 50 लाख रुपए मांगे. आरोप है कि पैसे नहीं देने पर छात्र को पेशाब पिलाने की कोशिश की गई, वीडियो बनाया गया, सूने इलाके में दौड़ा-दौड़ा कर बेल्ट से पीटा गया और हवाई फायर कर डराया भी गया. जब छात्र ने रुपए नहीं होने का विश्वास दिलाया तो उसे छोड़ दिया. साथ ही उसके आधार कार्ड की फोटो सेव की और धमकाया कि पुलिस को बताया तो जेल से छूटे तो तेरी हत्या कर देंगे.

उदय मंदिर थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कोटा का एक 22 वर्षीय छात्र जोधपुर में अपने जीजा के यहां रहकर लाचू कॉलेज से एमसीए कर रहा है. उसने वकील मोदी, अशफाक, वजीद खान व सऊद के खिलाफ शनिवार को केस दर्ज करवाया है. छात्र के अनुसार उसकी एक साल से वकील मोदी नाम के युवक से दोस्ती है. 11 अक्टूबर को शाम 6 बजे वह कोचिंग जाने के लिए अपने फ्लैट के नीचे खड़ा था, तभी एक कार आकर उसके पास रुकी, जिसकी पिछली सीट पर वकील मोदी बैठा था. कार चला रहे वजीद ने उसे अंदर बैठने के लिए कहा. कारण पूछा तो मोदी ने जबरन गर्दन पकड़कर उसे कार में बैठा दिया. कार में अशफाक भी बैठा था. तीनों ने गाड़ी में उसके साथ मारपीट की.

पढ़ें. Rajasthan: जैसलमेर में युवक का अपहरण करके जानलेवा हमला, पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश

पेशाब पीने से मना किया तो बेल्ट-चेन से पीटा : बदमाशों ने पुराने स्टेडियम के पास कार को रोका, जहां से सऊद भी कार में सवार हुआ. फिर वे तन्हापीर दरगाह पहुंचे, जहां उसे ग्लास में शराब और पेशाब मिलाकर पीने के लिए कहा. मना करने पर बेल्ट व लोहे की चेन से पीटा और नग्न कर वीडियो बनाया फिर 50 लाख रुपए की मांग की. पैसे देने से मना करने पर वे उसे सूरसागर स्थित एक श्मशान में ले गए. यहां उनके कुछ साथी पहले से शराब पी रहे थे. उन्होंने छात्र को भागने के लिए कहा. जैसे ही वो भागा सभी उसके पीछे दौड़े और बेल्ट से पीटा. फिर हवा में फायरिंग कर डराया.

सुबह तक रुपए की व्यवस्था करने की धमकी दे छोड़ा : आखिर में बदमाशों ने उसे वापस फ्लैट लाकर छोड़ दिया और धमकाया कि सुबह 10 बजे तक पैसों की व्यवस्था कर लेना. साथ ही धमकी दी कि पुलिस को बताया तो उसे और उसके परिवार को मार देंगे. छोड़ते समय उसके आधार कार्ड की फोटो भी ले ली. डर के कारण उसने घर में किसी को नहीं बताया और न ही कोचिंग गया. युवक के जीजा को पता चला तो उन्होंने केस दर्ज करवाया.

एक फरार, बाकी दूसरे मामले में हुए गिरफ्तार : इसी गैंग के सदस्यों ने पिछले दिनों सरदारपुरा से एक सैलूनकर्मी का अपहरण कर पांच लाख रुपए मांगे थे, फिर मारपीट कर दो लाख रुपए लेकर छोड़ दिया था. पुलिस ने इस मामले में मुकेश मरवड़, आबिद पठान, अरबाज खान व साबिर को गिरफ्तार किया था. इस केस में अशफाक, वजीद खान व सऊद को हिरासत में लिया, जबकि वकील मोदी फरार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.