शिमला: राजधानी शिमला का दिल कहे जाने वाले रिज मैदान को नियमों को ताक पर रख कर छलनी किया जा रहा है. रिज मैदान पर विश्व एड्स दिवस समारोह को लेकर एक बड़ा पंडाल बनाया जा रहा है. जहां लोहे के बड़े-बड़े एंगल को खड़ा करने के लिए क्रेन लाई गई. यही नहीं इन एंगल को खड़ा करने के लिए बड़े-बड़े नेट रिज पर गाड़े जा रहे हैं. जबकि रिज मैदान के नीचे पानी का टैंक भी है. जिसमें पहले भी दरारें आई थी. वहीं, रिज पर इस तरह से भारी पंडाल खड़ा करने से टैंक को फिर से खतरा हो सकता है.
मेयर ने रोका रिज पर पंडाल का काम
जिसके बाद नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान मौके पर पहुंचे और तुरंत काम रुकवा दिया. जिसके बाद उन्होंने जिला प्रशासन समेत अन्य अधिकारियों को वहां पर तलब किया. साथ ही इस तरह से रिज पर इतना बड़ा पंडाल खड़ा न करने का फरमान जारी किया. ब्रिज पर किसके द्वारा इतना बड़ा पंडाल बनाया जा रहा है, इसकी जानकारी मेयर को नहीं थी.
नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा, "शिमला के रिज मैदान के नीचे पानी का बड़ा टैंक है. यहां पर इस तरह से इतना बड़ा स्ट्रक्चर खड़ा नहीं किया जा सकता है. ये किसके द्वारा किया जा रहा है, इसको लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को बुलाया गया है और यहां पर काम रुकवा दिया गया है."
'रिज पर नहीं लगाया जा सकता है पंडाल'
मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि रिज मैदान पर कार्यक्रम करवाने की अनुमति नगर निगम द्वारा दी जाती है, लेकिन इस मामले में नगर निगम को सूचित नहीं किया गया. जबकि रिज मैदान की देखरेख नगर निगम द्वारा की जाती है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि रिज मैदान पर अगर कार्यक्रम करने की अनुमति दे तो इसकी सूचना नगर निगम को भी दी जाए, क्योंकि रिज मैदान पर इतना बड़ा पंडाल नहीं बनाया जा सकता है और न ही यहां पर कीलें गाड़ी जा सकती हैं.
क्यों लगाया जा रहा था रिज पर पंडाल ?
बता दें कि 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस है. इस मौके पर एड्स कंट्रोल सोसाइटी हर साल कार्यक्रम का आयोजन करती है. इस बार शिमला के ऐतिहासिक खरीद मैदान पर कार्यक्रम किया जा रहा है. जहां मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल समेत अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम के लिए शिमला के रिज मैदान पर बड़ा पंडाल बनाया जा रहा है. जहां पर नियमों को ताक पर रखा है.