नई दिल्ली: दिल्ली में कूड़े के निपटान को लेकर दिल्ली नगर निगम और एमसीडी कमिश्नर के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है. मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने एमसीडी कमिश्नर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि कई बार आग्रह के बाद भी कमिश्नर उनके साथ निरीक्षण पर नहीं गए. इसके बाद अब मेयर डॉ. शैली ने एक पत्र एमसीडी कमिश्नर अश्विनी कुमार को लिखा है.
मेयर डॉ. शैली ओबराय ने एमसीडी कमिश्नर के प्रति कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए तीन खास मुद्दों को लेकर निर्देश भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से शहर में कूड़े का निपटान नियमित तौर पर नहीं हो रहा है, जिसकी वजह से राजधानी की सड़कों पर जगह-जगह कूड़ा जमा हो गया है. इसकी वजह से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एमसीडी अधिकारियों और कचरा प्रबंधन करने वाली संस्थाओं के बीच केवल आरोप-प्रत्यारोप का खेल चल रहा है.
![दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबराय ने एमसीडी कमिश्नर को लिखा पत्र](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-08-2024/del-nd-01-delhi-mayor-shelly-oberoi-directs-mcd-commissioner-wrote-letter-amidst-irregular-garbage-disposal-in-city-vis-dl10022_18082024213320_1808f_1723997000_1095.jpeg)
मेयर ने आगे लिखा कूड़े निपटान की समस्या को लेकर कई बार एमसीडी कमिश्नर के संज्ञान में मामला लाया गया है. बावजूद इसके उनकी तरफ से इस मुद्दे पर कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई और न ही कोई प्रगति हुई है. अब हालात और ज्यादा खराब होते जा रहे हैं. जगह-जगह पर कड़े के ढ़ेर लग जा रहे हैं लेकिन उसको उठाने के लिए कोई काम नहीं किया जा रहा है.
मेयर डॉ. शैली ओबराय ने एमसीडी कमिश्नर को निर्देश देते हुए कहा है कि कूड़े के संग्रहण और उसके निपटान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. जिन जगहों पर कूड़े का निस्तारण समय पर नहीं हो रहा है, वहां के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. पूरे शहर में उचित साफ सफाई और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए दैनिक स्तर पर मेयर के साथ 20 अगस्त से 2 सितंबर तक एमसीडी के सभी 12 जोनों में निरीक्षण किया जाए.
ये भी पढ़ें: