नई दिल्ली: दिल्ली मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने बुधवार को नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुल्तानपुरी फ्लाईओवर की मौजूदा स्थिति का निरीक्षण किया. इस दौरे का उद्देश्य परियोजना के प्रगति कार्य का मूल्यांकन करना और इसके पूरा होने में आ रही चुनौतियों का समाधान करना था.
निरीक्षण के दौरान, शैली ओबरॉय ने सुल्तानपुरी फ्लाईओवर परियोजना की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की और देरी के कारणों की जानकारी ली. स्थानीय समुदाय की पुनर्वास की चिंताओं को समझते हुए, उन्हें सूचित किया गया कि निगम ने अनाधिकृत सरकारी भूमि पर रहने वाले निवासियों को आवास के विकल्प प्रदान किए हैं. अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस फ्लाईओवर कि परियोजना को इसलिए पूरा नहीं किया जा सका, क्यूंकि फ्लाईओवर की कुछ ज़मीन पर अनाधिकृत कब्ज़े का केस कोर्ट में चल रहा है. कोर्ट से इन दुकानों को स्टे मिला हुआ है.
क्षेत्र के निवासियों ने मौजूदा मार्गों द्वारा अपर्याप्त यातायात प्रबंधन की मांग को उजागर किया. इसके बाद मेयर ने निगम अधिकारियों को 16 साल से रुकी इस परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोर्ट के केस से प्रभावित नहीं होने वाले भागों पर फ्लाईओवर का काम पूरा कर उसे यातायात के लिए खोलें. यह पहल जन सुविधा को बढ़ाने और यातायात अवरोध को कम करने के लिए की गई.
बता दें, कुछ समय पहले, मेयर शैली ओबरॉय ने सुल्तानपुरी-नांगलोई सड़क अंडरपास का उद्घाटन भी किया था. इस अंडरपास ने स्थानीय निवासियों के लिए यातायात को सुगम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मेयर ने बताया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के नेतृत्व में निगम सभी अधूरी परियोजनाओं को पूरा करने की कोशिश कर रहा है ताकि जनता को जल्द से जल्द उनके लाभ प्रदान किए जा सके.