नई दिल्ली: दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने निगम आयुक्त अश्विनी कुमार के साथ बुधवार को कूड़ा प्रबंधन प्राइवेट एजेंसियों के साथ सफाई व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक का उद्देश्य त्योहारों से पहले दिल्ली में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करना रहा. इस दौरान उन्होंने निगम की सभी सभी कूड़ा प्रबंधन प्राइवेट एजेंसियों को निर्देश दिए कि त्योहारों से पहले डोर टू डोर कूड़ा उठाने, ऑटो टिप्पर बढ़ाने और ढलाव घर के रख-रखाव के लिए जल्द से जल्द कदम उठाए जाएं.
मेयर ने बताया कि गुरुवार तक सभी एजेंसियों लिखित में यह जानकारी देनी होगी कि 10 अक्टूबर से पहले वह किस प्रकार सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करेंगे और बेहतर प्रदर्शन कर दिल्ली को स्वच्छ रखेंगे. साथ ही एजेंसियों को अपने संसाधनों, मैनपावर, ऑटो टिप्पर की संख्या व अन्य मशीनों के बारे में विस्तृत जानकारी देनी होगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की डोर टू डोर कूड़ा उठाने को बेहतर बनाने के लिए ऑटो टिप्पर की रूटिंग प्रक्रिया को भी 10 अक्टूबर तक खत्म कर लिया जाए, ताकि घरों से सुचारु रूप से कूड़ा उठाया जा सके.
यह भी पढ़ें- AAP सरकार पर बीजेपी का हमला, कहा- केजरीवाल ने लैंडफिल साइट सफाई पर दिल्ली वालों को दिया धोखा
मेयर ने बताया कि मध्य जोन, सिविल लाइन्स जोन, पश्चिमी जोन, शाहदरा उतरी व शाहदरा दक्षिणी जोन में सफाई व्यवस्था को बेहतर करने की जरूरत है. कूड़ा प्रबंधन प्राइवेट एजेंसियों को निर्देश दिए गए कि इन क्षेत्रों में विशेष रूप से ऑटो टिप्पर पर लगाए जाएं और गलियों व सड़कों में नियमित रूप से कूड़ा उठाया जाए. त्योहारों से पहले अगर दिल्ली में सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो सभी प्राइवेट एजेंसियों पर सख्त कार्रवाई होगी. दिल्ली की सफाई व्यवस्था के साथ कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसे दुरुस्त करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. दिल्ली को साफ, सुंदर व हरा-भरा बनाना आप सरकार की प्राथमिकता है.
यह भी पढ़ें- वर्क फ्रॉम होम होंगे सरकारी और प्राइवेट ऑफिस!, दिल्ली की साफ हवा के लिए लगेगी 21 पाबंदियां, जानें