कानपुर : जिले के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को सुबह से ही एक्शन दिखाना शुरू कर दिया था. जिलाधिकारी ने मल्टीलेवल पार्किंग, शिवराजपुर सीएचसी समेत अन्य स्थानों पर निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को परखा था, ठीक उसी स्टाइल में कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय मंगलवार को एक्शन मोड में दिखीं.
कानपुर में मंगलवार को मेयर प्रमिला पांडेय ने हेलमेट पहनकर भारी फोर्स के साथ जब परेड से अतिक्रमण हटवाना शुरू किया, तो कई दुकानदार मौके से ही अपना सामान लेकर भागते दिखे. मेयर प्रमिला पांडेय ने सख्त लहजे वाले अंदाज में दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी. मेयर ने पत्रकारों से कहा कि 15 दिनों के अंदर परेड से लेकर नवीन मार्केट समेत आसपास एरिया का अतिक्रमण खत्म करा देंगे, इसके लिए चाहे जो करना पड़े. उन्होंने कहा कि मेरे इस काम में सभी दुकानदारों को भी साथ देना होगा.
मेयर प्रमिला पांडेय की जो गतिविधियां रहती हैं, वह किसी न किसी रूप में रोचक जरूरत होती हैं. मंगलवार को मेयर ने कानपुर में अतिक्रमण हटवाया तो पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि रास्ता तैयार है, अब न तो राहगीर जाम में फंसेंगे न स्कूली बच्चे. मेयर ने कहा, कानपुर की सबसे बड़ी समस्या जाम है और इस जाम का कारण अतिक्रमण है. अगर हम खुद में सुधार कर लेंगे तो जाम की दिक्कत हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी.
बता दें कि शहर में नए डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने चार्ज लेने के बाद लगातार एक्शन दिखाना शुरू कर दिया था. रविवार को जिलाधिकारी ने सीसामऊ नाला का निरीक्षण किया था, वहीं सोमवार सुबह वह कानपुर के सरसैया घाट स्थित स्मार्ट सिटी के 48 करोड़ रुपये की लागत वाले मल्टी लेवल पार्किंग प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने पहुंच गए थे. यहां निर्माण कार्यों में खामियां देखकर वह दंग रह गए थे.
यह भी पढ़ें : मंदिर में अतिक्रमण देख संभल डीएम का भड़का गुस्सा, कहा- सभी तीर्थ स्थल और कूपों से हटाया जाएगा अवैध कब्जा - SAMBHAL DM INSPECTED ANOTHER TEMPLE