सिरसा: इनेलो विधायक अभय चौटाला ने सिरसा में पार्टी और बसपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के महेंद्रगढ़ दौरे को लेकर प्रतिक्रिया दी. अभय चौटाला ने कहा कि अमित शाह केवल जात पात का जहर फैलाने का काम करने आये थे. तभी तो ये कह गए कि मुस्लिम को आरक्षण में शामिल नहीं करेंगे, जो कि सीधे तौर पर अगड़े और पिछड़े को लड़ाने का काम कर रहे हैं. इनेलो गरीब के आरक्षण के पक्ष में है.
इनेलो बसपा गठबंधन के कार्यक्रम तय: हरियाणा विधानसभा चुनाव पर अभय चौटाला ने कहा कि हमें प्रदेश की जनता और गठबंधन कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है कि वो प्रदेश में गठबंधन सरकार के गठन के लिए हर संभव कोशिश करेंगे. अभय चौटाला ने बताया कि दोनों दलों के 20 से 23 जुलाई तक संयुक्त कार्यक्रम बनाए गए हैं. 20 जुलाई को रानियां में शाम सात बजे इनेलो कार्यालय में बैठक की जाएगी. 21 को हल्का कालांवाली की बैठक इनेलो जिला कार्यालय में होगी. 23 जुलाई को सिरसा में बैठक इनेलो जिला कार्यालय में की जाएगी.
अभय चौटाला ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान गठबंधन में उनकी सहयोगी पार्टी बसपा की सुप्रीमो मायावती शामिल होंगी. चुनाव से पहले वो हरियाणा में आएगी. जिसको लेकर प्रदेश स्तरीय एक मीटिंग का आयोजन किया जाएगा.
भूपेंद्र हुड्डा पर साधा निशाना: पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा था कि इनेलो बसपा गठबंधन वोट काटने के लिए बना है. उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए अभय चौटाला ने भूपेंद्र हुड्डा से पूछा कि उन्होंने इंडिया गठबंधन से गठबंधन क्यों किया और यूपी में अखिलेश के साथ क्यों हाथ मिलाया? अभय चौटाला ने कांग्रेस को हरियाणा में भाजपा की बी टीम बताया.
कांग्रेस को बताया बीजेपी की बी टीम: राज्यसभा चुनाव पर अभय चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा बीजेपी की मदद कर रहे हैं और जो पांच सीट बीजेपी को आई हैं. उसके भी जिम्मेदार भूपेंद्र हुड्डा ही हैं. किसानों के दिल्ली कूच को लेकर अभय चौटाला ने कहा कि कोर्ट के आदेशनुसार आज बॉर्डर खुलने चाहिए थे, लेकिन बीजेपी संविधान की धज्जियां उड़ाने में लगी हुई है.