लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर जोरदार प्रहार किया है. उन्होंने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम पर राजनीति न करने की दोनों पार्टियों को नसीहत दी है.
बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा-कांग्रेस के लिए जो भी अपने भगवान हों और जिन्हें मानते हों उनसे हमें कोई एतराज नहीं है, लेकिन संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर का वह पूरा सम्मान करें. उनका अपमान बहुजन समाज पार्टी को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा. बीएसपी और संविधान को मानने वालों के लिए डॉ. आंबेडकर ही भगवान हैं.
1. कांग्रेस व बीजेपी एण्ड कम्पनी के लोगों को बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की आड़ में अपनी राजनैतिक रोटी सेंकने की बजाय, इनका पूरा आदर-सम्मान करना चाहिये। इन पार्टियों के लिए इनके जो भी भगवान हैं उनसे पार्टी को कोई ऐतराज नहीं है।
— Mayawati (@Mayawati) December 18, 2024
3. अतः कांग्रेस, बीजेपी आदि पार्टियों का दलित व अन्य उपेक्षितों के प्रति प्रेम विशुद्ध छलावा। इनसे इन वर्गों का सही हित व कल्याण असंभव। इनके कार्य दिखावटी ज्यादा, ठोस जनहितैषी कम। बहुजन समाज व इनके महान संतों, गुरुओं, महापुरुषों को समुचित आदर-सम्मान बीएसपी सरकार में ही मिल पाया।
— Mayawati (@Mayawati) December 18, 2024