लखनऊ : यूपी के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि हो रही है. मौसम शुष्क होने और आसमान साफ होने से तेज धूप खिल रही है. मौसम अब धीरे-धीरे शीत ऋतु से गर्मी की ओर बढ़ रहा है. 29 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. यह आंशिक रूप से हिमालय पर्वत के क्षेत्र को प्रभावित करेगा. इससे उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. इसके बाद फिर से मौसम शुष्क हो जाएगा. अधिकतम न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी
पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का प्रयागराज जिला सबसे अधिक गर्म रहा. यहां पर अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान बिजनौर जिले में 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. आने वाले 24 घंटे में मौसम शुष्क रहेगा. तेज धूप खिलेगी. अधिकतम व न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि होगी.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ : राजधानी लखनऊ में सोमवार की सुबह से ही आसमान साफ रहा. तेज धूप निकली. अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेंगे. तेज धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर : कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य रहा. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.
गोरखपुर : गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी : वाराणसी में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराज : प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ : मेरठ में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगरा : आगरा में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल मोहन सिंह ने बताया कि आने वाले तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश मे मौसम शुष्क बना रहेगा. अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की जाएगी. 29 मार्च को नए पश्चमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें : जेल में बंद मुख्तार अंसारी की बिगड़ी तबीयत, गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती