ETV Bharat / state

मऊगंज के थानेदार का गजब अंदाज, थाने में लुंगी पहनकर 'दरोगाजी' सुन रहे फरियाद - MAUGANJ ON DUTY SI WEARING LUNGI

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से थानेदार का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह थाने में लुंगी पहनकर महिला की फरियाद सुन रहे हैं.

MAUGANJ ON DUTY SI WEARING LUNGI
मध्य प्रदेश पुलिस का गजब अंदाज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 27, 2024, 7:26 AM IST

Updated : Oct 27, 2024, 8:59 AM IST

मऊगंज: जिले के मऊगंज से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. मऊगंज के हनुमना स्थित हटा पुलिस चौकी में पदस्थ थानेदार का एक नया कारनामा उजागर हुआ है. ममाले में थानेदार का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जिसमे चौकी प्रभारी लुंगी पहनकर महिला की फरियाद सुन रहे हैं, वहीं महिला रो रही थी. जिसके बाद फरियादी माहिला को थानेदार ने चौकी से वापस भगा दिया. महिला रोते हुए थाने से चली गई. उसी दौरान सामने खड़े किसी शख्स ने घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामला संज्ञान में आते मऊगंज एसपी ने एक्शन लिया और थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया.

मारपीट की शिकायत लेकर थाने पहुंची थी महिला

मामला मऊगंज जिले में स्थित हनुमना थाना क्षेत्र के हटा पुलिस चौकी का है. बताया जा रहा है कि गांव में ही रहने वाले एक परिवार में दो पक्षों के बीच पारिवारिक विवाद को लेकर आपस में मारपीट हुइ थी. एक पक्ष की ओर से महिला शिकायत करने के लिए हटा चौकी पहुंची. वहां पर ऑफिस की कुर्सी पर बैठे थानेदार ब्रहस्पति पटेल टी शर्ट और लुंगी पहनकर फरियाद सुन रहे थे. महिला ने अपनी पीड़ा सुनाई तो थानेदार ने उल्टा उसे ही फटकार लगा कर चौकी से भगा दिया. महिला रोते हुए वहीं बैठी रही. इसी दौरान घटनाक्रम का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.

थाने में लुंगी पहनकर 'दरोगाजी' सुन रहे फरियाद (ETV Bharat)

थानेदार ने लुंगी पहनकर सुनी फरियाद

थानेदार का लुंगी वाला वीडियो सामने आते ही अधिकारी सख्ते में आ गए. मऊगंज एसपी रसना ठाकुर ने हटा चौकी प्रभारी बृहस्पति पटेल पर कर्रवाई करते हुए उन्हें लाइन अटैच कर दिया. बता दें की इससे पहले भी थानेदार बृहस्पति पटेल के कई मामले उजागर हो चुके है. बीते साल भी पिपराही चौकी में ट्रक चालकों से पैसा वसूली करने का वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद हाल ही में कुछ माह पूर्व ASI बृहस्पति पटेल ने फरियाद लेकर थाना पहुंचे बरातियों को धक्के मारकर थाने से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. इस मामले में भी थानेदार का वीडियो वायरल हुआ था. अब इस बार वह लुंगी पर महिला की फरियाद सुनते हुए वायरल हुए है.

यहां पढ़ें...

रीवा सीधी मोहनिया टनल में लगी भीषण आग, सबसे बड़ी सुरंग के धुएं से काला हुआ आसमान

पिकनिक से लौट रहे कपल बने बंधक, ऑन कैमरा पति के सामने पत्नी से 6 लोगों ने किया गैंगरेप

DIG बोले SI को लाईन हाजिर करके शुरू की गई जांच

डीआईजी साकेत पाण्डेय ने कहा की 'SI बृहस्पति का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह ऑन ड्यूटी लुंगी पहनकर महिला आवेदिका से चर्चा कर रहे हैं. ड्रेस में न होना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन सिविल ड्रेस में रहने के बाद सिविल में कौन सा ड्रेस है ये महत्वपूर्ण होता है. वायरल वीडियो आपत्तिजनक था. वीडियो को संज्ञान में लेकर उन्हें पुलिस लाइन हाजिर कर दिया गया है जांच शुरू की गई है. जिस तरह चौकी प्रभारी हटा आपत्तिजनक स्थिति में थे. यह गलत था और भी जगह की शिकायत मिली है. उनके जांच के निर्देश दिए हैं. अगर ऐसा पाया जाएगा तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.'

मऊगंज: जिले के मऊगंज से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. मऊगंज के हनुमना स्थित हटा पुलिस चौकी में पदस्थ थानेदार का एक नया कारनामा उजागर हुआ है. ममाले में थानेदार का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जिसमे चौकी प्रभारी लुंगी पहनकर महिला की फरियाद सुन रहे हैं, वहीं महिला रो रही थी. जिसके बाद फरियादी माहिला को थानेदार ने चौकी से वापस भगा दिया. महिला रोते हुए थाने से चली गई. उसी दौरान सामने खड़े किसी शख्स ने घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामला संज्ञान में आते मऊगंज एसपी ने एक्शन लिया और थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया.

मारपीट की शिकायत लेकर थाने पहुंची थी महिला

मामला मऊगंज जिले में स्थित हनुमना थाना क्षेत्र के हटा पुलिस चौकी का है. बताया जा रहा है कि गांव में ही रहने वाले एक परिवार में दो पक्षों के बीच पारिवारिक विवाद को लेकर आपस में मारपीट हुइ थी. एक पक्ष की ओर से महिला शिकायत करने के लिए हटा चौकी पहुंची. वहां पर ऑफिस की कुर्सी पर बैठे थानेदार ब्रहस्पति पटेल टी शर्ट और लुंगी पहनकर फरियाद सुन रहे थे. महिला ने अपनी पीड़ा सुनाई तो थानेदार ने उल्टा उसे ही फटकार लगा कर चौकी से भगा दिया. महिला रोते हुए वहीं बैठी रही. इसी दौरान घटनाक्रम का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.

थाने में लुंगी पहनकर 'दरोगाजी' सुन रहे फरियाद (ETV Bharat)

थानेदार ने लुंगी पहनकर सुनी फरियाद

थानेदार का लुंगी वाला वीडियो सामने आते ही अधिकारी सख्ते में आ गए. मऊगंज एसपी रसना ठाकुर ने हटा चौकी प्रभारी बृहस्पति पटेल पर कर्रवाई करते हुए उन्हें लाइन अटैच कर दिया. बता दें की इससे पहले भी थानेदार बृहस्पति पटेल के कई मामले उजागर हो चुके है. बीते साल भी पिपराही चौकी में ट्रक चालकों से पैसा वसूली करने का वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद हाल ही में कुछ माह पूर्व ASI बृहस्पति पटेल ने फरियाद लेकर थाना पहुंचे बरातियों को धक्के मारकर थाने से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. इस मामले में भी थानेदार का वीडियो वायरल हुआ था. अब इस बार वह लुंगी पर महिला की फरियाद सुनते हुए वायरल हुए है.

यहां पढ़ें...

रीवा सीधी मोहनिया टनल में लगी भीषण आग, सबसे बड़ी सुरंग के धुएं से काला हुआ आसमान

पिकनिक से लौट रहे कपल बने बंधक, ऑन कैमरा पति के सामने पत्नी से 6 लोगों ने किया गैंगरेप

DIG बोले SI को लाईन हाजिर करके शुरू की गई जांच

डीआईजी साकेत पाण्डेय ने कहा की 'SI बृहस्पति का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह ऑन ड्यूटी लुंगी पहनकर महिला आवेदिका से चर्चा कर रहे हैं. ड्रेस में न होना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन सिविल ड्रेस में रहने के बाद सिविल में कौन सा ड्रेस है ये महत्वपूर्ण होता है. वायरल वीडियो आपत्तिजनक था. वीडियो को संज्ञान में लेकर उन्हें पुलिस लाइन हाजिर कर दिया गया है जांच शुरू की गई है. जिस तरह चौकी प्रभारी हटा आपत्तिजनक स्थिति में थे. यह गलत था और भी जगह की शिकायत मिली है. उनके जांच के निर्देश दिए हैं. अगर ऐसा पाया जाएगा तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.'

Last Updated : Oct 27, 2024, 8:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.