ETV Bharat / state

महिला के छत से गिरने का LIVE VIDEO; मायके न जाने देने पर देर रही जान देने की धमकी - Mathura Viral Video - MATHURA VIRAL VIDEO

घटना मथुरा जनपद के बलदेव थाना क्षेत्र इलाके की है. यहां दो मंजिला मकान से महिला गिरी है. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. महिला अपने मायके जाने की जिद कर रही थी. लेकिन ससुराल वाले उसको जाने नहीं दे रहे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 4:14 PM IST

महिला के छत से गिरने का LIVE VIDEO (Etv Bharat)

मथुरा: कान्हा की नगरी में एक अजब घटना देखने को मिली है. एक महिला अपने ससुराल वालों से मायके जाने के लिए कह रही थी. लेकिन, ससुराल वाले उसे मायके नहीं भेज रहे थे. इस पर गुस्से में महिला छत पर चली गई और वहां से कूदकर जान देने की धमकी देने लगी.

इस बीच ससुराल वाले उसे नीचे आने के लिए कह रहे थे. लेकिन, महिला मानने को तैयार नहीं थी. वह छत की रेलिंग क्रॉस करके कूदने की कोशिश करने लगी. तभी उसका पैर फिसल गया और वह रेलिंग पकड़कर लटक गई. इसके बाद बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगी.

काफी देर तक महिला लटकी रही और जब तक परिवार वाले उसे बचाने के लिए छत पर पहुंचते तब उसके हाथ से रेलिंग छूट गई. रेलिंग छूटते ही वह पहली मंजिल की रेलिंग पर टकराई और फिर धड़ाम से नीचे जा गिरी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई.

घटना मथुरा जनपद के बलदेव थाना क्षेत्र इलाके की है. यहां दो मंजिला मकान से महिला गिरी है. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि वरना गांव में 22वर्षीय विवाहित प्रियंका वाल्मीकि 28 अप्रैल को अपने ससुराल में मायके जाने की जिद कर रही थी.

ससुराल वालों ने प्रियंका को जाने नहीं दिया और प्रताड़ित करने लगे. आखिर में प्रियंका छत पर पहुंची और कहा मुझे अपने घर नहीं जाने दिया तो मैं ऊपर से छलांग लगा दूंगी. ससुराल वाले कहने लगे मरना है तो मर जा हम तुझे घर नहीं जाने देंगे.

महिला के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने जानकारी की और ससुराल पक्ष के पांच लोग हर्ष, सत्यवीर, देवेंद्र और दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल महिला का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

एसपी देहात त्रिगुण बेसन ने बताया कि बलदेव थाने के एक गांव में महिला का छत से गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो 28 अप्रैल का बताया जा रहा है. उसके बाद पुलिस ने जानकारी की तो बताया गया कि महिला अपने घर जाने की जिद कर रही थी. लेकिन ससुराल वाले उसको जाने नहीं दे रहे थे. घटना के बाद पुलिस ने सुसराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ेंः मदरसे में गंदी बात; मुजफ्फरनगर में हाफिज ने 7 साल के बच्चे के साथ किया कुकर्म

महिला के छत से गिरने का LIVE VIDEO (Etv Bharat)

मथुरा: कान्हा की नगरी में एक अजब घटना देखने को मिली है. एक महिला अपने ससुराल वालों से मायके जाने के लिए कह रही थी. लेकिन, ससुराल वाले उसे मायके नहीं भेज रहे थे. इस पर गुस्से में महिला छत पर चली गई और वहां से कूदकर जान देने की धमकी देने लगी.

इस बीच ससुराल वाले उसे नीचे आने के लिए कह रहे थे. लेकिन, महिला मानने को तैयार नहीं थी. वह छत की रेलिंग क्रॉस करके कूदने की कोशिश करने लगी. तभी उसका पैर फिसल गया और वह रेलिंग पकड़कर लटक गई. इसके बाद बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगी.

काफी देर तक महिला लटकी रही और जब तक परिवार वाले उसे बचाने के लिए छत पर पहुंचते तब उसके हाथ से रेलिंग छूट गई. रेलिंग छूटते ही वह पहली मंजिल की रेलिंग पर टकराई और फिर धड़ाम से नीचे जा गिरी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई.

घटना मथुरा जनपद के बलदेव थाना क्षेत्र इलाके की है. यहां दो मंजिला मकान से महिला गिरी है. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि वरना गांव में 22वर्षीय विवाहित प्रियंका वाल्मीकि 28 अप्रैल को अपने ससुराल में मायके जाने की जिद कर रही थी.

ससुराल वालों ने प्रियंका को जाने नहीं दिया और प्रताड़ित करने लगे. आखिर में प्रियंका छत पर पहुंची और कहा मुझे अपने घर नहीं जाने दिया तो मैं ऊपर से छलांग लगा दूंगी. ससुराल वाले कहने लगे मरना है तो मर जा हम तुझे घर नहीं जाने देंगे.

महिला के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने जानकारी की और ससुराल पक्ष के पांच लोग हर्ष, सत्यवीर, देवेंद्र और दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल महिला का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

एसपी देहात त्रिगुण बेसन ने बताया कि बलदेव थाने के एक गांव में महिला का छत से गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो 28 अप्रैल का बताया जा रहा है. उसके बाद पुलिस ने जानकारी की तो बताया गया कि महिला अपने घर जाने की जिद कर रही थी. लेकिन ससुराल वाले उसको जाने नहीं दे रहे थे. घटना के बाद पुलिस ने सुसराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ेंः मदरसे में गंदी बात; मुजफ्फरनगर में हाफिज ने 7 साल के बच्चे के साथ किया कुकर्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.