मथुरा : प्रसिद्ध अभिनेत्री व मथुरा की सांसद हेमामालिनी आज अपने 22 सहयोगियों के साथ पांचजन्य प्रेक्षागृह में प्रस्तुति देंगी. वह दुर्गा नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर ब्रजवासियों को मां दुर्गा के विभिन्न रूपों का साक्षात्कार कराएंगी. इस नृत्य नाटिका के डायलॉग खुद हेमामालिनी ने लिखे हैं. कार्यक्रम शाम 5 बजे से शुरू होगा और 2 घंटे तक चलेगा.
कार्यक्रम से पहले मीडिया से बातचीत में सांसद ने कहा कि नवरात्रि के पावन अवसर पर मैं मां दुर्गा के ऊपर प्रस्तुति दे रहीं हूं. इसे देखकर सभी ब्रजवासियों को बहुत ही आनंद आएगा. मैं चाहूंगी कि जिन-जिन लोगों को निमंत्रण मिला है. वह कार्यक्रम में आकर लुत्फ जरूर उठाएं. सांसद ने कहा कि मैं अभी तक कृष्णा थीम पर प्रस्तुति देती आई हूं लेकिन अब मैं मां दुर्गा के ऊपर प्रस्तुति दे रही हूं.
सांसद हेमामालिनी ने कहा कि नवरात्रि के शुभ अवसर पर मुझे मथुरा में पांचजन्य के सुंदर थिएटर में नृत्य करने का अवसर मिल रहा है. यहां मैं दुर्गा डांस करने वाली हूं. जब से मैं मथुरा में आई हूं. मैंने बहुत सारे डांस और ड्रामा मीरा, राधा और भगवान कृष्ण के ऊपर किए हैं. बार-बार ऐसा कार्यक्रम नहीं होगा. इसलिए मैं चाहूंगी कि कोई भी घर में न बैठे. जिन-जिन लोगों को निमंत्रण मिला है वह कार्यक्रम में जरूर आएं. सपोर्टिंग आर्टिस्ट हमारे अपने हैं. वे पिछले कई सालों से मेरे साथ हैं. यह प्रस्तुति देखकर लोगों को काफी आनंद आएगा.
नवरात्र में हेमामालिनी एक के बाद धार्मिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दे रहीं हैं. पहले दिन उन्होंने कोटा में कार्यक्रम किया था. अब वह मथुरा में कार्यक्रम करने जा रही है. उनका अगला प्रोग्राम 10 अक्टूबर को मुंबई में होगा.
यह भी पढ़ें : VIDEO : कानपुर के 2 कवियों की कविताएं सुन खिल-खिलाकर हंस पड़े संत प्रेमानंद महाराज, देखें वीडियो