जामताड़ा: झारखंड विधानसभा की विशेष समिति के अध्यक्ष झामुमो विधायक मथुरा महतो ने संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा है. जामताड़ा पहुंचे मथुरा महतो ने कहा है कि बॉर्डर पर नजर रखना और उसे रोकना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है, अगर संथाल में घुसपैठ होती है तो इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है.
मथुरा महतो ने हेमंत सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हेमंत सरकार में कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है. उन्होंने सर्व पेंशन योजना, अबुवा आवास योजना के बारे में बताया और कहा कि अब 21 से 50 वर्ष की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना चलाई जा रही है.
मथुरा महतो ने कहा कि शुरुआत में इस योजना को लेकर सर्वर डाउन होने से राज्य में बुरा हाल था. लेकिन सरकार ने अब ऑफलाइन आवेदन लेने का निर्णय लिया है. अब इसमें कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने कहा कि इस योजना में महिलाएं बड़ी संख्या में आगे आ रही हैं और लक्ष्य से अधिक इसका लाभ उठा रही हैं. विपक्ष और भाजपा द्वारा सरकार की योजनाओं की आलोचना करने पर मथुरा महतो ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. मथुरा महतो ने गोड्डा सांसद निशिकमत दुबे पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्हें खुद भी नहीं पता कि वे क्या बोलते हैं.
यह भी पढ़ें: